Facebook और Instagram पर अब नहीं मिलेगी कोई न्यूज, इस कारण खड़ी हुईं मुश्किलें! जानें –

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) पर न्यूज़ कंटेंट को प्रसारित करने को लेकर कनाडा सरकार ने एक नया बिल पास किया है। इस बिल को सी-18 ऑनलाइन समाचार अधिनियम नाम दिया गया है। इस बिल के माध्यम से फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) पर न्यूज़ कंटेंट के प्रसारण पर रोक लगाई गई। इस रोक के बाद फेसबुक (Facebook) की पैरंट कंपनी Meta ने अपने यूजर्स को इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक पर न्यूज़ संबंधित कंटेंट को प्रसारित करने से रोक भी लगा दिया है।

Meta न्यूज़ पब्लिशर्स की उपलब्धता को करेगा समाप्त

फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा (Meta) ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि जो यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज़ संबंधित कंटेंट पब्लिश करेंगे उनकी उपलब्धता को समाप्त कर दी जाएगी। Meta नहीं अभी बताया है कि न्यूज़ पब्लिशर्स और पॉडकास्टर्स सहित समाचार आउट लिस्ट के कंटेंट कनाडा में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध नहीं होंगी।

न्यूज़ पब्लिशर्स के लिए सरकार ला रही है नया कानून : दरअसल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर न्यूज़ के कंटेंट को पब्लिश करना टेक कंपनियों को पसंद नहीं आ रहा है जिसको लेकर सोशल मीडिया के तरह-तरह के सॉफ्टवेयर (Facebook, Instagram) पर खबर संबंधित जानकारी को साझा करने पर रोक लगा रही है। इस संबंध में अलग-अलग देशों की सरकारें समय-समय पर नया कानून भी ला रहीं हैं।

भारत में Meta ने बैन किए 3 करोड़ खराब कंटेंट : फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा ( Meta ) ने हाल ही में भारत में लगभग 3 करोड़ से अधिक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद खराब कंटेंट को बैन किया है। दरअसल यह फैसला आईटी अधिनियम के तहत लिया गया है जिसको लेकर फेसबुक पर 8470 रिपोर्ट्स और इंस्टाग्राम पर 9676 रिपोर्ट्स मिलें हैं।