अब देश में सीधे ‘सेटेलाइट’ से मिलेगा इंटरनेट, 5G से भी होगा फास्ट, जानें- फायदे और नुकसान

Satellite internet vs Cable Internet : सोशल मीडिया और इंटरनेट आजकल लोगों की जरूरत बन चुका है और इसके बिना उनका गुजारा भी नहीं हो सकता है। लेकिन फास्ट इंटरनेट के लिए अब 5G स्पीड इंटरनेट आ चुका है। इसके साथ ही अब लोगों को बिना वायर और केबल के सीधा सैटेलाइट से इंटरनेट भी मिलना शुरू हो जाएगा।

अब डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन ने रिलायंस जियो की सैटेलाइट शाखा और वनवेब को लाइव डेमोंसट्रेशन की मंजूरी दे दी है। अब इसका ट्रायल किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि सैटलाइट इंटरनेट और केबल इंटरनेट (Satellite internet vs Cable Internet) में कौन सा फायदेमंद है और कौन सा नहीं? इसके साथ इन दोनों में से 5G आने के बाद कौन सा बेहतर रहेगा?

क्या है सैटेलाइट इंटरनेट

सैटलाइट इंटरनेट एक वायरलेस कनेक्शन होता है जो सेटेलाइट के जरिए आपकी डिश तक पहुंचेगी और फिर मॉडेम के जरिए आपके घर तक आएगा। इसमें रेडियो तरंगे काम करती हैं। जिस तरह आपके घर में डिश टीवी एक डिश के जरिए काम करती है, ठीक इस तरह सैटलाइट इंटरनेट घर पर डिश के जरिए काम करेगा। इस तरह से आपके घर पर इंटरनेट बिना वायर पहुंच जायेगा।

दोनों में क्या है अंतर?

नॉर्मल या केबल इंटरनेट आपको केबल के द्वारा दिया जाता है और अगर इसमें कहीं टूट-फूट हो जाए तो आपकी इंटरनेट सर्विस बंद हो जाएगी। लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट डायरेक्ट सैटेलाइट के द्वारा मिलता है। वायरलेस तरीके आपके पास पहुंचता है और इसके लिए किसी केबल या टॉवर की जरूरत नहीं होती है। दूसरी तरफ केबल इंटरनेट कुछ जगह तक ही सीमित है जबकि सैटलाइट इंटरनेट हर जगह मिल सकता है। इसका मतलब आपने शहर में कनेक्शन लिया है तो आप अपने गांव में जाकर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या 5G से है बेहतर?

देखा जाये तो 5G इंटरनेट सैटेलाइट इंटरनेट से सर्विस और स्पीड के मामले में आगे है। इसे टॉप सेल्यूलर इंफ्रास्ट्रक्चर से बनाया गया है इसलिए यह स्पीड में आगे है। लेकिन जिन ग्रामीण इलाकों में 5G इंटरनेट नहीं पहुंच पाता है वहां पर सैटेलाइट इंटरनेट बेहतर साबित होता है।

किस्मे मिलेगी अच्छी स्पीड

रिपोर्ट के अनुसार सैटेलाइट इंटरनेट में आपको 14-25 mbps तक अपलोड स्पीड और 50mbps तक डाउनलोड स्पीड मिल जाएगी। वहीं कई रिपोर्ट्स में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड 200mbps तक बता रही है। हालांकि सामान्य इंटरनेट की बात करें तो इसमें आपको 50, 100, 200, 300 और 1gbps तक की स्पीड भी इन दिनों दी जा रही है।

क्या है इसके फायदे और नुकसान

सैटेलाइट इंटरनेट का फायदा ये है कि आप इसे कही से भी चला सकते है बस आपके पास इसका मॉडेम होना जरूरी है। इसके बाद आप कहीं से भी इसे चला सकते हैं। दूसरे दिन ग्रामीण इलाकों में केवल या वायर नहीं पहुंच पाते हैं वहां पर सैटेलाइट इंटरनेट आराम से पहुंच सकता है।

सैटेलाइट इंटरनेट का नुकसान यह है कि यह अपनी शुरुआती स्टेज में है, इसलिए केबल इंटरनेट से महंगा हो सकता है। दूसरी तरफ अगर मौसम में खराबी आती है तो सैटेलाइट से आपको इंटरनेट मिलने में परेशानी आ सकती है। आप इसे नॉर्मल इंटरनेट की तरह खुद इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं।