Bajaj Platina और TVS Sport में कौन सी Bike है आपके लिए बेस्ट? जानें- कंपैरिजन…..

TVS Sports Vs Bajaj Platina : मार्केट में लोगों के बीच 100 सीसी इंजन वाले मोटरसाइकिल के डिमांड हमेशा रहती है. क्योंकि यह बाइक लोगों के लिए काफी किफायदी साबित होते हैं. वैसे तो पिछले दो सालों से बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमत में लोगों की कमर तोड़ रखी है. जिसकी वजह से आज लोग कम कीमत में अधिक रेंज देने वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं.

ऐसे में उन लोगों के लिए 100 सीसी इंजन वाले मोटरसाइकिल एक अच्छा विकल्प है. लोगों की जरूरत को देखते हुए बजाज और टीवीएस मोटर्स ने अपनी दो तगड़ी बाइक प्लैटिना और टीवीएस स्पोर्ट्स को मार्केट में बेहद कम कीमत में कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च किया था. जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे है. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है..

TVS Sports में क्या खास ?

  • टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक 109.7 सीसी के इंजन से लैस है. जो 1 लीटर में 68 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसमें कंपनी ने 6 लीटर का फ्यूल टैंक और 110 किलोग्राम की वजन क्षमता के साथ मार्केट में पेश किया है. इस बाइक को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन और सेफ्ट स्टार्ट और किक स्टार्ट ऑप्शन में पेश किया है.
  • कंपनी की यह बाइक 109.7 सीसी इंजन क्षमता पर 8.18 बीएचपी का पवार और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया है.

Bajaj Platina 100 में क्या खास ?

  • बजाज मोटर्स की बजाज प्लैटिना 110 (Bajaj Platina 100) सीसी इंजन क्षमता और सिंगल सिलेंडर से लैस है जो 1 लीटर में 70 किलोमीटर आसानी से चल सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे बेहतर माइलेज के लिए 4 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी ने अपनी इस बेहतर माइलेज वाली बाइक को चार कलर ऑप्शन LED DRL, हैलोजन हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर से लैस किया है.
  • बजाज के इस बाइक को कंपनी ने 11 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी से लैस किया है. वहीं फीचर्स के लिए इसमें फ्लैट फुट बोर्ड और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एनालॉग भी दिया गया है इसके अलावा बाइक चलाने वाले व्यक्ति और बैठने वाले व्यक्ति के लिए फ्रंट में टेलीस्कोप और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन भी दिया गया है.

क्या है दोनों बाइक की कीमत

अगर आप टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sports) को खरीदने जाते हैं तो उसकी शुरुआती कीमत 61,602 रुपए से लेकर इसके टॉप वैरियंट 69,090 रुपए एक्स शोरूम है. वहीं Bajaj Platina की शुरुआती कीमत 59,859 रुपए एक्स शोरूम है. जबकि टॉप वेरिएंट को 63,578 रुपए एक्स शोरूम के साथ घर ले जा सकते है.