iPhone की बोलती बंद करने आ रहीं Samsung की Galaxy S24 Ultra, डिटेल्स हुई लीक….

Samsung के स्मार्टफोन्स इतने धांसू और दमदार होते हैं कि जब भी कंपनी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है तब ग्राहक इन्हे खरीदने के लिए बावले हो जाते हैं. ऐसे में सैमसंग लवर्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सैमसंग कंपनी आगामी महीने जनवरी में अपने नए S24 मॉडल को पेश करने वाली है जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा शामिल हैं. अगर आप भी इसे खरीदने को इच्छुक हो रहें हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Features

फीचर्स की बात करें तो S24 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ OLED स्क्रीन देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा S24 अल्ट्रा में 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.वहीं इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी S24+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस होने वाला है, और 12GB रैम के साथ उपलब्ध होगा.

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के टाइटेनियम फ्रेम के साथ आने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि अन्य दो मॉडलों में एल्यूमीनियम आर्मर फ्रेम उपलब्ध होगा. इसके अलावा, गैलेक्सी S24 को Exynos 2400 चिपसेट से लैस हो सकता है.कलर वेरिएंट की बात करें तो गैलेक्सी S24 सीरीज़ को वॉयलेट, येलो ब्लैक और ग्रे ऑप्शन में लॉन्च कर सकता है.

Camera

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है, वहीं गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. फोटोग्राफी के लिए कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra में 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मौजूद है.

Battery

पावर के लिए गैलेक्सी S24+ में 4900mAh की बैटरी दी गई है, और गैलेक्सी S24 में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी मिलती है.