AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S24 Series, यहाँ से करें प्री-बुकिंग!

Samsung Galaxy S24 Series : सैमसंग यूजर्स के लिए अच्छी खबर! दरअसल, साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपने जबरदस्त सीरीज गैलेक्सी S24 को लॉन्च कर दिया है. इनमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन की कीमत ₹80,000 से लेकर 1,59,999 रुपए तक है. बता दें कि इन तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और सेल भी जल्द शुरू हो जाएगी।

दरअसल, गुरुवार 17 जनवरी को कंपनी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर स्थित सैन होजे SAP सेंटर में हुए इवेंट में तीनों स्मार्टफोन को नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर के साथ उतारा है. इसमें 7 साल तक सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला है.

सीरीज गैलेक्सी S24 सीरीज फीचर्स

इस मच अवेटेड स्मार्टफोन में फोटो असिस्ट फीचर मिलने वाला है. इससे इमेज में किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव या मूव किया जा सकता है. साथ ही ये टूल फोटो कैप्चर करने के बाद उस इमेज की क्लालिटी को इन्हांस करने के लिए इस्तेमाल लिया जा सकता है. इस फीचर के अलावा सर्किल टू सर्च फीचर भी दिया गया है। जिसमें किसी भी इमेज या वीडियो के ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट के बारे में इनफार्मेशन पा सकते हैं.

वहीं, इस सीरीज में नोट असिस्ट फीचर भी मिलेगा, जो किसी भी कठिन भाषा को पढ़ने लायक बना देगा। इसके अलावा न्यू चैट असिस्ट फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से चैटिंग करते वक्त टेक्स्ट को लाइव ट्रांसलेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन में हिंदी सहित 30 लैंग्वेज में रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन का ग्राहकों को सपोर्ट मिलेगा।