Redmi Note 13 सीरीज को टक्कर देने आ गया Poco X6 5G, जानें- फीचर्स और कीमत…

Poco X6 5G : भारतीय बाजार में धमाल मचाने आ गया है चाइनीज टेक कंपनी शाओमी का धांसू स्मार्टफोन। दरअसल, कंपनी के सब ब्रांड पोको ने 11 जनवरी 2024 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में ‘पोको X6 सीरीज’ को लॉन्च कर दिया है. जिसमें से कंपनी ने Poco X6 5Gको 21,999 रुपए और पोको X6 प्रो 5G को 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है.

बता दें कि दोनों डिवाइस की पहली सेल 16 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। ग्राहकों को ICIC बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है.

फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो पोको X6 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 6.67 इंच का 1.5K एमोलेड डॉट डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2160Hz की टच सैंपलिंग रेट पर काम करता है. साथ ही इसकी ब्राइटनेस 1800निट्स है.

इसके अलावा इसमें 1920 PWM डिम्मिंग सपोर्ट के साथ सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. वहीं, प्रोसेसर के तौर पर परफॉरमेंस के लिए फोन में 2.4Ghz क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 चिपसेट दिया गया है। जबकि पोको X6 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसका बैक पैनल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का माइक्रो सेंसर लगा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 67वॉट टर्बो चार्जर मिलता है.

Exit mobile version