महज ₹999 में Jio ने लॉन्‍च किया 4G फोन, 123 रुपये के रिचार्ज पर महीने भर मिलेगा Unlimited ata-calls

jio Bharat Phone: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियो भारत फोन (jio Bharat Phone) लॉन्च कर दिया है. जिसकी बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगी और इसका ट्रायल पहले 10 लाख लोगों पर किया जाएगा. जियो की ओर जारी एक प्रेस नोट में कहा गया कि, इस फोन का बीटा ट्रायल देशभर के 6500 तहसीलों में किया जाएगा. हालांकि इस मोबाइल फोन की कीमत 999 रुपए रखी गई है.

123 रूपये में होगा मंथली रिचार्ज

जियो (jio) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज (Press Release) में बताया गया कि इस फोन का रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) 123 रुपए मंथली होगा. इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 14GB डाटा मिलेगा जबकि दूसरे कंपनी द्वारा इसी प्लान को 179 रुपए में दिया जा रहा है. वहीं आज 179 रुपए के प्लान में केवल 2GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल दिया जा रहा है.

हालांकि अगर आप जियो भारत फोन (jio Bharat Phone) के एनुअल प्लान यानी (साल भर का) 1234 रुपए का होगा. जिसमें आपको 168 GB डेटा (हर दिन 0.5 GB) दिया जाएगा जोकि दूसरे कंपनी के अपेक्षा 25% सस्ता है. जबकि यही एनुअल प्लान आज दूसरे कंपनी के द्वारा 1799 रुपए में दिया जा रहे है. जिसमें केवल 24GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल होता है.

Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी का बयान?

रिलायंस जियो (Reliance jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने बताया कि आज भी भारत में 25 करोड़ लोग ऐसे पड़े हैं. जो 2G कॉल में अपना समय गुजार रहे हैं. एक तरफ दुनिया में 5G को बढ़ावा दिया जा रहा है. तो एक तरफ यह लोग पीछे छूटते जा रहे हैं.

यह साथ चलने के लिए यह डिवाइस काफी मदद करेगा और उन्हें इंटरनेट के बारे में भी काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज से 6 साल पहले जब जियो को लांच किया गया था. तो हमने अपने आप से ठाना था कि हर भारतीय इंटरनेट से जुड़ेगा और इंटरनेट की दुनिया को जान सके और इसी को लेकर हम हर संभव प्रयास कर रहे है.

Online Payment की होगी सुविधा

बता दें कि कंपनी की ओर से अभी तक जियो भारत फोन (jio Bharat Phone) के स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं दी गई है. जबकि हाल ही में सामने आए इसकी तस्वीर से पता चल रहा है कि इसमें कैमरा होगा. इसके अलावा यूजर्स jiopay से UPI कर सकेंगे और साथ-साथ इस फोन में पहले से ही जियो सावन (jio savaan) और जियो सिनेमा एप (jio cinema app) होगा.