लीक हो गई डिटेल- इस दिन आ रही Tata Harrier की Electric वर्जन, कीमत जान खुशी से झूम उठेंगे…

Tata Harrier EV : आजकल वाहन बनाने वाली कंपनिययां कॉन्सेप्ट मॉडल को ज्यादा तवज्जो दे रही है। लेकिन, इस बात को लेकर लोगों के मन में सवाल आता है कि ये कभी प्रोडक्शन रेडी लेवल तक आएगी या नहीं? लेकिन जब इनका कॉन्सेप्ट मॉडल निकल कर सामने आता है तो इसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। अब ऐसा ही वाहन निर्माता कंपनी Tata ने किया है।

Tata ने Auto Expo 2023 में दिखाया नया कॉन्सेप्ट

हाल ही में साल 2023 के Auto Expo प्रोग्राम के दौरान Tata ने अपनी Harrier EV का कॉन्सेप्ट मॉडल दुनिया के सामने रखा था। बताया जा रहा है कि नए अंदाज और रंग में इस SUV को अगले साल तक लॉन्च किया जायेगा। खबरों के अनुसार कंपनी ने इस एसयूवी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लोगों को इसके बारे में पता चल सके।

ये था SUV का कॉन्सेप्ट मॉडल

हाल ही में हुए Auto Expo के दौरान Tata ने सफेद रंग में Harrier EV का कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया था। लेकिन अब कंपनी ने इसमें ड्यूल टोन ब्रॉन्ज और वाइट थीम दिखाई है। इसके साथ हो इसमें फुल चौड़ाई वाली LED बार, एक इंटिग्रेटेड ग्रिल के साथ एक नया स्प्लिट हैंडलैंप डिजाइन दिया गया है। लेकिन देखने से Tata की ये SUV अधिकतर रूप से कॉन्सेप्ट मॉडल दिख रही है।

जोड़ा गया है ये फीचर

इसके साथ ही Tata कंपनी Harrier EV के डिजाइन में भी काफी बदलाव कर रही है, जो कि बाद में लोगों के सामने आ सकते है। जब कंपनी ने Harrier EV शुरुआत की तो उसने पुष्टि की थी कि यह ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस होगी। इसके साथ ही इसमें V2L और V2V चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

क्या है V2L और V2V

आपको बता दें V2L का मतलब है कि अब Tata Harrier EV की पावरफुल बैटरी से अन्य डिवाइस और उपकरण चार्ज हो सकेंगे। इसके अलावा V2V के द्वारा आप दूसरी कंपनियों की इलेक्ट्रिक व्हीकल भी इससे चार्ज कर सकेंगे।