क्या Platform Ticket से भी कर सकते हैं यात्रा? जानें- Railway का ये नया नियम…..

Indian Railway : भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करने के लिए यात्रियों को पहले रिजर्वेशन टिकट बुक करना होता है. अब पैसेंजर अपनी सुविधा अनुसार स्लीपर क्लास से लेकर एसी क्लास की टिकट बुक करते हैं. ऐसे में काफी यात्री सफर करने से पहले ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले से रिजर्वेशन टिकट बुक करते हैं लेकिन टिकट किसी कारण से बुक नहीं हो पता है. अब ऐसे में कई यात्रियों के मन में ये भी सवाल उठता है कि क्या प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर सफर किया जा सकता है? तो आइए देखते है इसको लेकर क्या नियम बनाया गया है..

पहले लेना होता है टिकट

बता दें कि, किसी भी यात्री को प्लेटफॉर्म पर जानें से पहले प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेना होता है. अगर कोई यात्री बिना प्लेटफार्म टिकट के प्लेटफार्म पर टहलता हुआ पाया जाता है तो उसे जुर्माना भी भरना पड़ता है. यहां तक की किसी ट्रेन से एक दूसरे स्टेशन पर जाने के लिए भी अगर टिकट नहीं लेता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ जाता है.

क्या प्लेटफॉर्म टिकट लेकर कर सकते हैं यात्रा ?

दरअसल, किसी भी ट्रेन से सफर करने से पहले प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेना अनिवार्य माना जाता है. अगर आप किसी भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप प्लेटफार्म टिकट जरूर लें अन्यथा अगर कोई TTE आपको पकड़ता है तो उसे ट्रेन के स्टार्ट होने से लेकर अंतिम स्टेशन तक का किराया जोड़ कर लिया जाएगा. इसका मतलब है की टिकट का पूरा कीमत जोड़कर वसूला जाता है.