ढेरों यूजर्स को मिलने लगा 5G Network! स्क्रीन पर लिखा आया ‘5G’- तुरंत बदलें नेटवर्क सेटिंग्स

5G सेवा लाभ: शनिवार, 1 अक्टूबर को भारत में 5G सेवा (5G नेटवर्क सेवा) की घोषणा की गई। इस दौरान तीनों बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने भी लोगों के बीच अपनी 5G सर्विस को पेश किया। Reliance Jio (Reliance Jio 5G), Bharti Airtel (Bharti Airtel 5G) और Vodafone-Idea (Vodafone Idea 5G) ने अलग-अलग तरीकों से 5G सर्विस पेश की है। ऐसे में सवाल आता है कि 4जी सर्विस 5जी सर्विस से कैसे अलग हो सकती है। हालांकि, इसके अलावा एक और सबसे बड़ा सवाल यह है कि 5 सर्विस शुरू होने पर यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।किसी भी नई सेवा का लाभ लेने से पहले हमारे लिए इसके फायदों के बारे में जानना जरूरी है। अगर अब तक आप 5जी सर्विस के 5 बड़े फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए इसके बारे में बताते हैं।

5G सेवा के 5 बड़े लाभ (5G सेवा लाभ) : हाई स्पीड इंटरनेट-5जी सर्विस आने के बाद यूजर्स तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा सकेंगे। आपको किसी भी फोटो-वीडियो को डाउनलोड करने या अपलोड करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।बेहतर वीडियो कॉलिंग- 5जी सर्विस से लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट स्पीड मिलेगी। साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान कनेक्शन की समस्या, स्लो वीडियो या क्वालिटी में कोई अंतर नहीं होगा।फास्ट डाउनलोडिंग स्पीड-4जी की तुलना में 5जी सर्विस के साथ फास्ट डाउनलोडिंग का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

फिल्म हो या 5जी का वीडियो, पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा।कॉल ड्रॉप की नहीं होगी समस्या-4जी यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है। हालांकि 5जी की मौजूदगी से इससे निजात मिल सकती है।मिलेगा क्लियर ऑडियो- 4जी यूजर्स के लिए न सिर्फ कॉल ड्रॉप की समस्या है, बल्कि क्लियर ऑडियो न मिलना भी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। हालांकि इससे उबरने के लिए भी 5जी सर्विस को अपनाया जा सकता है।