क्या चुनाव हारने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे कपिल के शो पर कमबैक ? अर्चना की कुर्सी पर मंडराया ख़तरा

डेस्क : पंजाब से चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के अरमानों पर पानी फिर गया। कुर्सी चले जाने के बाद क्या अब वह कपिल शर्मा के शो में फिर से एंट्री करेंगे? क्या अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को सिद्धू से खतरा है? दरअसल यह हम नहीं, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के दर्शक और शो की जज अर्चना पूरन सिंह के तमाम फैंस पूछ रहे हैं।

वे जानना चाहते हैं कि क्या चुनाव में हार मिलने के बाद कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह की जगह नवजोत सिंह सिद्धू लेने वाले हैं? क्या जज की कुर्सी पर वह फिर से नजर आएंगे? हालांकि यह मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आज हम बताने जा रहे हैं कि कपिल शर्मा के शो में सिद्धू का लौटना क्यों मुश्किल है। यह तो सभी जानते हैं कि 10 मार्च का दिन पंजाब की राजनीति के लिए बेहद बड़े बदलाव का दिन साबित हुआ है। पंजाब की जनता ने अपना फैसला आम आदमी पार्टी के हक में सुनाया।

इसके चलते सबसे बड़ी फजीहत नवजोत सिंह सिद्धू की हुई है। पंजाब के सीएम बनने का सपना उनका अधूरा रह गया। वह विधायकी का चुनाव भी हार गए सिद्धू के अरमानों पर आप पार्टी के झाड़ू लग गए। सिद्धू जहां एक तरफ चुनाव हारे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें बेहद बुरी तरह से रोल किया जा रहा है। साथ ही कपिल शर्मा का कॉमेडी शो और उसकी जज अर्चना पूरन सिंह भी ट्रोलिंग का शिकार हो रही है। सिद्धू अर्चना और कपिल को लेकर तरह-तरह की में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इन मींस के हवाले से सवाल किया जा रहा है कि सिद्धू के चुनाव हारते ही क्या अर्चना पूरन सिंह की जॉब संकट में आ गई। एक यूजर ने लिखा कि जॉब खतरे में है। वही दूसरे ने लिखा सिद्धू जी के चुनाव में पिछड़ने के बाद अर्चना जी चिंतित हैं। अब जज की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अर्चना की एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर पर लिखा है डर का माहौल है। इस तरह के तमाम मींस शेयर किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नेतागिरी की कुर्सी के बाद सिद्धू कपिल के शो में जज की कुर्सी हथियाने आ सकते हैं।

हालांकि सच कुछ और ही है सिद्धू का शो पर वापस लौट पाना नामुमकिन है। इस मींस पर व्यक्त करते हुए फिल्म मेकर अशोक पंडित ने साफ कर दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू शो पर नहीं लौट सकते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा जो लोग नवजोत सिंह सिद्धू के शो में वापसी को लेकर परेशान हो रहे हैं, उन्हें बता देना चाहता हूं कि यह मुमकिन नहीं है। क्योंकि आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान का सपोर्ट करने के मामले में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने उनके खिलाफ नॉन कॉरपोरेशन इशू किया हुआ है, जिसका मतलब है वह शुभ नहीं कर सकते।