Jio पेश किया सस्ता कीपैड 4G फोन! चला सकेंगे WhatsApp से लेकर UPI पेमेंट तक..

JioPhone Prima 4G रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2030 में अपना नया फीचर कीपैड 4G फोन लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने तमाम तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एक्स पूर्व ट्विटर का सपोर्ट दिया है. जिसे jio Phone Prima 4G के नाम से मार्केट में उतारा गया है. तो आइए इस फोन के बारे में जानते है क्या कुछ खास दिया गया है?

jio Phone Prima 4G में क्या खास ?

  • कंपनी ने इसे kia OS पर आधारित किया है. जो एक ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर काम करता है. जिसे खासकर कीपैड फोन के लिए तैयार किया गया है.
  • यह 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है.
  • इसमें कई सारे ऐप्स फेसबुक, व्हाट्सएप, Google Maps, YouTube का स्पोर्ट दिया गया है.
  • इसके अलावा इसमें jio Chat, jio Cinema, Jio TV समेत jio के कई ऐप दिए गए है.

jio Phone Prima 4G Features

  • कंपनी ने इसे ARM Cortex A53 प्रोसेसर और 512MB रैम से लैस किया है.
  • 2.4 इंच का TFT स्क्रीन और 320× 240 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया है.
  • लंबे समय तक चलने के लिए 1800mAh की बैटरी दी है.
  • इसमें दोनों तरफ कैमरा जिसमें 2MP का रीयर कैमरा और 0.3 MP का फ्रंट सेंसर दिया है. लेकिन दोनों तरफ नहीं बल्कि एक तरफ ही LED टॉर्च दिया है.
  • इन सब के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 ऑप्शन के साथ मौजूद है.

jio Phone Prima 4G Price

कंपनी ने इस 4G कीपैड फोन को 2,599 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. जो देखने में काफी शानदार तो लग रहा है लेकिन अब यह लोगों के बीच कितना पकड़ बना पता है यह इसी पर होगा. हालांकि, अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jioMart पर जाकर बुक कर सकते है.