Maruti Jimny के वो जबरदस्त फीचर्स जो Mahindra Thar में भी नहीं मिलते! यकीन नहीं हो रहा तो खुद देख लीजिए…

Thar vs Jimny : मारुति सुजुकी जिम्नी के लॉन्च होने की तारीख अब सामने आ चुकी है. कंपनी इस मॉडल को 7 जून को लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग से पहले ही इस मॉडल की 30 हजार बुकिंग्स हो चुकी है. मारुति जिम्नी (Jimny) 5 डोर की टक्कर महिंद्रा थार से होने वाली है. मारुति जिम्नी 5 डोर है और थार 3 डोर में मिलती है. महिंद्रा थार 5 डोर मॉडल में अभी टेस्टिंग कर रही है. तो क्या थार मॉडल जिम्नी को टक्कर दे पाएगी क्यूंकि थार तो भारतीय बाजार में काफी अच्छे से जम चुकी है. इस सवाल के जवाब में हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो जिम्नी में मौजूद हैं और थार में नहीं.

ग्लोबल मार्केट में बिकने वाले थार के मॉडल से भारतीय बाजार में लांच होने वाला मॉडल थोड़ा सा बड़ा है और इनकी कीमतें की बात करें तो इसका बेस वेरिएन्ट एक्स शोरूम में 10.50 लाख रुपए का और टॉप वैरियंट 13.50 लाख रुपए का होगा. जिम्नी के इस मॉडल में थार से कम दमदार इंजन और कम ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है लेकिन सुविधाओं के मामले में जिम्नी थार पर भारी है.

सुजुकी जिम्नी (Jimny) के टॉप वैरियंट में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं लेकिन थार में सिर्फ दो ही एयरबैग दिए गए हैं जो ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर साइड पर हैं. दोनों ही मॉडल्स में EBD और एबीएस के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक लिमिटेड डिफरेंशियल (BLSD) और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं. लेकिन थार की बात करें तो उसमें रोल ओवर मिटिगेशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया है.

सुजुकी जिम्नी (Jimny) में इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर मिलते हैं लेकिन थार में ये फीचर मौजूद नहीं है. जिम्मी के 5 डोर सेगमेंट में एलइडी हेडलैंप और हैंडलैम्प वॉशर ओवर हैलोजन यूनिट मिलती है लेकिन थार में यह बिना वॉशर के मिलता है. इसलिए ऑफरोडिंग के समय पर गंदगी को साफ करने के लिए हैडलाइन वॉशर काफी उपयोगी होंगे. दोनों ही ऑफरोड एसयूवी में डेटाइम एलईडी रनिंग लाइट है. जिम्मी के टॉप वैरीअंट में 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है लेकिन थार में यह सिस्टम 7 इंच का है.

जिम्नी के स्पेसिफिकेशन ऑफ़ रोड एसयूवी मारुति सुजुकी जिम्नी k-series का 1.5 लीटर का इंजन और 4 सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन होगा जो 1.5 लीटर का होगा. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 101 BHP की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें फ्लैट रिक्लाइन सीट की सुविधा भी मिलेगी.