Friday, July 26, 2024
Technology

Jio का पैसा वसूल प्लान- 11 महीने की वैलिडिटी और 5G डेटा सहित मिलेगा इतना कुछ…..

Jio New Plan : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जो आज के समय में लोगों के बीच काफी लोग फ्री है और लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं. अब इतना बड़ा यूजर बेस होने के कारण कंपनी अपने हर एक यूजर्स का खास ख्याल रखते हुए कम कीमत और अधिक कीमत के अलावा कम वैलिडिटी और अधिक वैलिडिटी के साथ-साथ 4G और 5G इंटरनेट सर्विस वाले रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक बार रिचार्ज करके पूरे साल भर की छुट्टी पाना चाहते हैं तो उनके लिए भी कंपनी खास रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. ऐसा ही एक रिचार्ज प्लान आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिसे एक्टिव करने के बाद आप 11 महीने तक रिचार्ज के झांझर से छुटकारा पा सकते हैं और साथ में धमाकेदार 5G इंटरनेट स्पीड का आनंद भी उठा सकते हैं. आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं.

336 दिनों वैलिडिटी वाला प्लान

जियो अपने पोर्टफोलियो में 11 महिना यानी 336 दिनों वैलिडिटी वाला यह रिचार्ज प्लान मात्र 1559 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है. इसका मतलब है कि आप इस रिचार्ज प्लान को एक्टिव करने के बाद 11 महीने तक रिचार्ज करने की झंझट से छुटकारा पा सकते हैं.

मिलेंगे ये बेनिफिट्स

इस रिचार्ज प्लान में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3600SMS, 24GB डेटा ऑफर कर रही है. वहीं रिचार्ज डेटा पैक खत्म होने के बाद यूजर्स 64 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सब के अलावा यूजर अगर 5G एलिजिबिलिटी पर है तो वह अनलिमिटेड 5G का पूरे 336 दिनों तक लाभ उठा सकता है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान का लाभ वही यूजर उठा सकता है जिसके पास 5G स्मार्टफोन और 5G सर्विस हो.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।