बिहार में कोसी नदी पर बन रहा देश का सबसे बड़ा पुल, जानें- कब तक होगा बनकर तैयार…

Kosi River Bridge in Bihar : बिहार में कोसी नदी पर जल्द ही एक शानदार पुल बनकर तैयार होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, मधुबनी के भेजा से सुपौल के बकौर के बीच देश का सबसे बड़ा पुल बन रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस पुल के निर्माण होने से मधुबनी और सुपौल की दूरी काफी घट जाएगी….
बताया जा रहा की कोसी नदी पर बने रहे 10.02Km लंबे इस पुल पर दिसंबर, 2025 से आवागमन की शुरुआत हो जाएगी. करीब 1200 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है. इस पुल के बन जाने से मधुबनी और सुपौल के बीच की दूरी करीब 30Km तक घट जाएगी. अभी सुपौल से मधुबनी जाने के लिए लोगों को किशनपुर और सरायगढ़ NH-57 होकर जाना पड़ता है….
बताया जा रहा है इस पुल में 171 पिलर और 70 स्पैन होंगे. जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस परियोजना के अंतर्गत 2 बड़े-बड़े अंडरपास और 4 पुलिया का भी निर्माण किया जाना है. इसके साथ ही पुल पर 6 बस स्टॉप और एक टोल प्लाजा का भी निर्माण होना है. इस परियोजना के तहत 3.1Km लंबा अप्रोच रोड का भी निर्माण हो रहा है. अप्रोच रोड मिलाकर सेतु की कुल लंबाई 13.3Km हो जाएगी….