Jio ने मचाया धमाल- महज 2599 रुपये में लॉन्च किया ये सस्ता 4G फोन, चेक करें खूबियां…

Jio : मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखती है और अब उसने अपने नए 4G फोन Jio Phone Prima 4G को लॉन्च किया है। वर्तमान में दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के इवेंट में कंपनी ने इस नए मोबाइल से पर्दा उठाया है।

आपको इस लेटेस्ट मोबाइल फोन में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है और इसमें आपको यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे कई ऐप्स देखने को मिलेंगे।

इसके साथ ग्राहक इसे जबरदस्त ऑफर्स के साथ जियोमार्ट से भी खरीद सकते हैं। ब्लू और येलो कलर वेरिएंट में पेश किए गए इस फोन की कीमत ₹2599 है। कंपनी के अनुसार बताया गया है कि यह केवल अभी दिल्ली और मुंबई में ही डिलीवरी के लिए तैयार है और इसे ऑफिशियल रूप से दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।

मिलेंगे ये फीचर्स और स्पेशफिकेशन

इसमें कंपनी ने आपको 2.4 इंच का TFT स्क्रीन दिया है जो 320*240 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है।इस फोन के बैक साइड में आपको फ्लैशलाइट और कैमरा दिया गया है, जबकि इसके बैक रैनल पर गोल्ड डिजाइन में Jio का लोगो है।

इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए कंपनी ने 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। Jio के इस लेटेस्ट फोन में आपको 512MB रैम दी गई है। इसकी मैमरी को आप चाहे तो SD Card की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते है।

इसमें राउंड एरिया दिया गया है और कंपनी ने एंटरटेनमेंट के लिए एफएम रेडियो का फीचर भी दिया है। यह फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। लेकिन आप इसमें केवल एक ही सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

और इसमें ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलेगा। Jio के इस नए फोन में 1800mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन में यूट्यूब, JioTV, JioSaavan, JioCinema और JioNews जैसे इनबिल्ट ऐप भी ऑफर कर रही है। इसमें ग्राहक Whatsapp और फेसबुक के अलावा JioPay की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।