अब बैंक ग्राहक बिना ATM Card के निकलेंगे कैश, जानिए- क्या है प्रॉसेस…

YONO : डिजिटल इंडिया में अब हर कोई लेनदेन का काम UPI के जरिए ही कर रहा है और यह लोगों को काफी सहूलियत भी प्रदान करता है। लेकिन देखा जाए तो आज भी कई मामलों में यूपीआई के बजाय लोगों को कैश लेनदेन की ही जरूरत पड़ती है। लेकिन कई बार लोगों के पास नगद राशि न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।

अब ऑनलाइन पेमेंट के जमाने में हर कोई व्यक्ति अपने पास कैश लेकर नहीं चलता है और ऐसे में वे ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या फिर एटीएम कार्ड के जरिए पैसा निकालकर कैश पेमेंट करते हैं। लेकिन कई बार हमारे पास एटीएम कार्ड (ATM Card) भी नहीं होता है तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। लेकिन अब ग्राहकों की इसी परेशानी को खत्म करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने YONO ऐप को UPI से जोड़ दिया है।

अब जो लोग SBI के ग्राहक है वह बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से कैश में पैसा निकाल सकते है। इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है। यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद है। बैंक नहीं जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग से हो रही धोखाधड़ी को भी इससे रोका जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि बिना एटीएम कार्ड के आप कैसे पैसा निकाल सकते हैं?

ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो :

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YONO ऐप को ओपन करना होगा।
  • ऐप को ओपन करने के बाद आपको Cash Withdrawal के ऑप्शन पर जाना है।
  • अब आपको जितना कैश पेमेंट निकालना है वह अमाउंट दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने एटीएम को सेलेक्ट करना होगा और अब एक QR कोड आएगा।
  • इस QR कोड को अपने फोन से स्कैन करना होगा।
  • QR कोड को स्कैन करने के बाद आपको यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
  • यूपीआई पिन दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके तुरंत बाद आपके अकाउंट से कैश डिस्बर्स हो जाता है।