जल्द लांच हो रहे है iPhone 15 के अलग-अलग वैरिएंट, जानिए कीमत और फीचर्स

iPhone 15 सीरीज को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.मीडिया सूत्र के अनुसार कंपनी इस फोन को सितम्बर महीने में लांच कर सकती है. भारतीय बाजार में iPhone के नए सीरीज का इंतजार लोग खूब करते हैं, लेकिन यह फोन लॉन्चिंग के दौरान बहुत कम लोगों के लिए उपलब्ध हो पाता है.

एप्पल कंपनी iPhone 15 के इस नए सीरीज को भारतीय बाजार में जल्द ही उतारने की तैयारी में जुट चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन को 28 सितंबर 2023 तक रिलीज किया जा सकता है. एप्पल कंपनी iPhone 15 के इस सीरीज में iPhone 15 ,iPhone 15 Pro,iPhone 15 Pro Max,iPhone 15 Plus और iPhone 15 Ultra को एक साथ लांच कर सकती है.

आइए जानते हैं एक-एक कर iPhone 15 के नए सीरीज से जुड़ी जानकारियां…

  • iPhone 15 : Price , Features And Launching Date

यह फोन iPhone 15 के नए सीरीज का पहला फोन है. भारतीय बाजार में इस फोन को 28 सितंबर तक उतारे जाने की उम्मीद है.

इस फोन की कीमत $1000 से अधिक होने वाली है.

इस फोन के साथ आपको 128GB, 256जीबी, 512GB तक के अलग-अलग स्टोरेज सुविधा भी दी गई है जिसकी आपको अलग-अलग कीमत चुकानी होगी.

इस फोन में 12 MP (मेगापिक्सल) का डुअल(Dual) कैमरा दिया जाएगा.

यह Phone iOS v17 के ऑपरेटिंग सिस्टम के तर्ज पर काम करेगा.

इस फोन में आपको 4G और 5G की इंटरनेट स्पीड भी मिलने वाली है.

  • iPhone 15 Plus : Price , Features And Launching Date

यह फोन iPhone 15 के नए सीरीज का दूसरा फोन है.

इस फोन को भारतीय बाजार में 28 सितंबर 2023 तक लांच किया जा सकता है.

इस फोन में भी आपको iPhone 15 किस सभी फीचर्स मौजूद रहेंगे. यह फोन iPhone 15 के डिजाइन की तुलना में थोड़ा अलग दिखने वाला है.

इस फोन की शुरुआती कीमत $1000 से ज्यादा होने की उम्मीद है.

  • iPhone 15 Pro : Price , Features And Launching Date

यह फोन iPhone 15 के नए वैरीअंट का तीसरा सीरीज है.

इस फोन में भी iPhone 15 सभी फीचर्स मौजूद रहेंगे, लेकिन इस फोन में स्टोरेज के रूप में अधिकतम 1TB तक की सुविधा दी जाएगी.

यह फोन की iPhone 15 की तुलना में थोड़ा और महंगा यानी $1100 से ज्यादा होने वाला है.

  • iPhone 15 Pro Max : Price , Features And Launching Date

यह फोन iPhone 15 के नए वैरीअंट का चौथा सीरीज है.

इस फोन के कैमरा की डिजाइनिंग में एप्पल कंपनी iPhone 15 की तुलना में बढ़ोतरी कर सकती है.

इस फोन में भी आपको अधिकतम स्टोरेज 1TB तक मिल सकता है.

इस फोन की शुरुआती कीमत $1299 रखी गई है.

  • iPhone 15 Ultra : Price , Features And Launching Date

यह फोन iPhone 15 के नए वैरीअंट का आखरी सीरीज है जो सबसे महंगा होने वाला है.

इस फोन की शुरुआती कीमत $1500 रखी गई.

इस फोन का लूक iPhone 15 सीरीज में सबसे ज्यादा आकर्षक होने वाला है.

एप्पल कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में 28 सितंबर 2023 तक उतार सकती है.

इस फोन में iPhone 15 सीरीज के सभी फीचर्स मौजूद रहेंगे साथ ही इस फोन में अधिकतम स्टोरेज 1TB तक दी गई.