Twitter ने अपने यूजर्स बढ़ाने के लिए किया बड़े बदलाव का ऐलान, अब ट्वीट देखने के लिए साइन इन करना होगा जरूरी

जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीटर (Twitter) को खरीदा है तब से लगातार नए-नए अपडेट आ रहे है। 44 बिलियन में ट्वीटर (Twitter)को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने बहुत सारे चेंजेज किए हैं। और इन बदलावों के कारण टि्वटर (Twitter) में पहले से बहुत कुछ बदल गया है

कल यानी शुक्रवार (Friday) को एक और नया फैसला आया है। यह नया फैसला टि्वटर (Twitter) के नए नियम से जुड़ा हुआ है। दरअसल पहले आप टि्वटर ऐप डाउनलोड (Twitter App Download) करने के बाद उसको स्क्रॉल करके ट्वीट्स (Tweets) पढ़ सकते थे। लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

दरअसल ट्विटर (Twitter) के नए नियम के मुताबिक अब कोई भी यूज़र बिना लॉगिन किए ट्वीट (Tweet) नहीं पढ़ सकेगा। अगर आप किसी का ट्वीट (Tweet) पढ़ना चाहतें है तो पहले उसको लॉगिन करना पड़ेगा। यह नियम फिलहाल वेब यूजर्स पर लागू होगा। अगर कोई यूजर किसी का ट्वीट देखने के लिए सर्च करता है तो उसको सीधे साइनअप वाले पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। हालांकि यह टेंपरेरी इमरजेंसी रूल है। ट्वीटर ने अपने नियम में यह बदलाव कल यानी शुक्रवार को किया है।

इस नए नियम के बारे में ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि यह हमारे ग्राहकों के लिए अपमानजनक सेवा थी क्योंकि इसके जरिए ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) के डाटा का दोहन किया जा रहा था। और ट्वीटर के इस सेवा के जरिए डाटा लूटा जा रहा था