भारत बनेगा दुनिया का Semiconductor Hub! अब चीन का चिप नहीं लगेगा आपके मोबाइल में, जानिए पूरी खबर

Semiconductor Hub : ऐसे तो दुनिया में औद्योगिककरण (Industrialisation) बहुत पहले ही हो गया था। लेकिन भारत इस मामले में विकसित देशों से पीछे चल रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में भारत अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। इसी का नतीजा है एप्पल आईफोन (Apple iPhone) बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) देश में अपनी पहली ऑफिस खोलने का निर्णय लिया। इसी तरह कई और भी कंपनियां हैं जो भारत में निवेश के लिए इच्छुक है।

भारत में निवेश करने वाली कंपनियों में एक और नया नाम जुड़ गया है और वह नाम है सेमीकंडक्टर (Semiconductor) बनाने वाली कंपनी माइक्रोन (micron) का। दरअसल माइक्रोन (micron) यूएस बेस्ड कंपनी (us based company) है जो सेमीकंडक्टर (semiconductor) बनाने के लिए जानी जाती है।

हालांकि भारत सरकार ने माइक्रोन (Micron) को देश में निवेश के लिए मंजूरी दे दी है लेकिन देश में माइक्रोन सेमीकंडक्टर (Micron Semiconductors) बनाएगी नहीं बल्कि टेस्टिंग और पैकेजिंग का काम करेगी।

अमेरिका की कंपनी माइक्रोन (Micron) भारत में तकरीबन 2.79 billion-dollar कि निवेश (Investment) करेगी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन न्यूज़ एजेंसी राउटर्स ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भारत की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में सेमीकंडक्टर टेस्टिंग एवं पैकेजिंग के क्षेत्र में निवेश के लिए माइक्रोन को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी भारत के प्रधानमंत्री के अमेरिका यात्रा से ऐन पहले दी गई है। राउटर्स ने अपने वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से यह भी बताया इस मसले पर भारत सरकार और माइक्रोन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर भी हो चुका है।

सरकारी सूत्र के हवाले से भारत की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान एबीपी ने बताया कि संभवतः माइक्रोन की सेमीकंडक्टर टेस्टिंग एंड पैकेजिंग प्लांट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य यानी कि गुजरात में लग सकता है। खबर यह भी है इस कंपनी को 1.3 बिलीयन डॉलर का प्रोडक्शन लिंग इंसेंटिव का भी लाभ मिलेगा।

हालांकि इस खबर पर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न माइक्रोन की तरफ से और न ही भारत सरकार की तरफ से इस मसले को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सार्वजनिक की गई है। ज्ञात हो कि माइक्रोन का भारत में निवेश की खबर पहले भी खूब चलती रही है।