रेल मंत्री ने Vande Bharat को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, अब आराम से सोकर कटेगा पूरा सफर, जानिए

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है। दरअसल देश में कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दिया गया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Vande Bharat) ने एक बड़ा बयान दिया है रेलवे की ओर से बंदे भारत स्लीपर (Sleeper Coach Vande Bharat) शुरू करने की तैयारी है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इकोनॉमिक्स टाइम से बात करते समय खुद दी है। रेल मंत्री के मुताबिक मार्च 2024 में स्लीपर वेरिएंट का पहला बैच शुरू किया जायेगा।

22 ट्रेनों को शेड्यूल के मुताबिक बनाया जा रहा है अश्वनी वैष्णव ने यह भी बताया कि इन स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई द्वारा बनाया जा रहा है और यह इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा। फिलहाल 22 ट्रेनों को शेड्यूल के मुताबिक बनाया जा रहा है। रेल मंत्री का यह बयान कंसोर्टियम के स्वामित्व को लेकर रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और रूस की टीएमएच के बीच असहमति के बाद आया है। टीएमएच ने 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की आपूर्ति के लिए बोली जीती।

राजधानी एक्सप्रेस की जगह ले सकती है वंदे भारत अश्वनी वैष्णव ने कहा कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की बोली पूरी होने के विभिन्न चरणों में है। अब तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में चेयर कार कोच लगे होते हैं। ये ट्रेनें दिन के सफर के लिए कम दूरी के लिए चलाई जाती हैं। अब वंदे भारत के स्लीपर कोच को रातभर और लंबी दूरी के लिए चलाने की तैयारी की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में स्लीपर वंदे को भारत की राजधानी से बेहतर बताया जा रहा है। ऐसे में यह भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में राजधानी एक्सप्रेस की जगह स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा सकती है।