Jio की मनमानी खत्म! सिर्फ 1 महीने में 93 लाख यूजर्स ने छोड़ा कंपनी का साथ, जानें – किसे हुआ फायदा..

डेस्क : पिछले कुछ महीनों से देश के विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के लिए बुरे दिन साबित हुए हैं। Jio, Airtel और Vi ने जब से Mobile Recharge Plans की कीमतें बढ़ाई हैं तब से ही मोबाइल यूजर्स इन कंपनियों का नेटवर्क छोड़ रहे हैं तथा अपने मोबाइल नंबर को बंद कर रहे हैं।

प्राइवेट कंपनियों द्वारा उठाया गया यह बड़ा कदम कंपनी के लिए घाटे साबित हो रहा है। TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में टेलीफोन यूजर्स की गिनती में भारी गिरावट आई है तथा सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की कंपनी Jio को झेलना पड़ा है। TRAI के लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिये यह खुलासा हुआ है कि 31 जनवरी 2022 को देश में कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं की गिनती 1,169.46 मिलियन थी।

यह गिनती दिसंबर 2021 के दौरान 1,178.41 मिलियन थी। यानी दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में 8.95 मिलियन यानी तकरीबन 89,50,000 लोगों ने अपने टेलीकॉम सर्विस को बंद ​किया है। सिर्फ वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो इसमें 9.38 मिलियन यानी तकरीबन 93,80,000 की भारी गिरावट आई है। वही, देश में मोबाइल यूजर्स की गिनती में बड़ी कमी दर्ज की गई है। इस गिरावट का सबसे बड़ा हिस्सा Jio के झोले में गया है। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2022 में 93 लाख से भी अधिक Jio कंपनी का नेटवर्क छोड़कर गए हैं।

इनमें से कुछ लोगों ने जहां अपने जियो नंबर को बंद कर लिया है तो कुछ ने अपने जियो नंबर को किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क पर पोर्ट करवा लिया है। एक ओर जहां देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री तथा Jio, BSNL और Vi जैसी कंपनियां भारी नुकसान उठा रही हैं वहीं दूसरी ओर सबको चौंकाते हुए Airtel ने जनवरी 2022 के दौरान तगड़ा मुनाफा कमाया है। इस समय 7,14,199 नए मोबाइल यूजर्स एयरटेल नेटवर्क से जुड़े हैं और कंपनी के मार्केट शेयर में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर जियो को सबसे अधिक 2.24 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा है।