बेहद गन्दे चार्जर को इस तरह करें साफ, देसी नुस्खे से मिनटों में चमचमा जाएगा….

रोजाना उपयोग में लिए जाने पर स्मार्ट फोन के Charger गंदगी के कारण काला पड़ जाता है। हम अक्सर अपने मोबाइल कवर को तो साफ स्वच्छ रखते हैं परंतु हमारा ध्यान चार्जर पर नहीं पड़ता है। वही आज हम आपको काले पीले पड़े हुए चार्जर की सफाई करने के लिए आसान से टिप्स बताते हैं।

कैसे करें Charger के तार की सफाई

दरअसल उजले रंग की जो Charger होती है वह धूल और गंदगी के कारण बेहद जल्दी काली पड़ जाती है। जिसे साफ करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आप देसी नुस्खे द्वारा घर पर ही उसे साफ करते हैं।

दरअसल यदि आपका भी चार्जर का तार काला पड़ जाता है तो आप उस पर घर में ही पाए जाने वाला शेविंग क्रीम लगाकर पूरी तरह से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको शेविंग क्रीम को चार्जर के तार के ऊपर अच्छे से लगाने के बाद उसे कुछ देर के लिए छोड़ देना है। वहीं कुछ देर छोड़ने के बाद इसे आप कपड़े से पोंछ कर देखिए आप के चार्जर का तार पूरी तरह से सफेद हो जाएगा।

सिरके के घोल से करे सफाई

चार्जर के तार को आप सिरके के घोल से भी साफ कर सकते हैं। सिरके का घोल बनाने के लिए आप एक बर्तन में 4 से 5 चम्मच सिरका और पानी मिलाकर घोल तैयार कर ले। वही घोल तैयार होने के बाद आप चार्जर के तार पर इस मिश्रण को अच्छे से लगा दे।

यहां पर आपको ध्यान यह देना है कि इस मिश्रण में तार को डुबाना नहीं है बल्कि हल्का-हल्का लेप की तरह आपको इस पर लगाना है। वही चार्जर के प्लग और पिन पर भी इस मिश्रन का पानी नहीं लगने देना है। इस प्रकार इस मिश्रण से आप अपने काले पीले पड़े हुए तार को फिर से चमचमा सकते हैं।

कैसे करे एडाप्टर की सफाई

हमने चार्जर के तार की तो सफाई कर ली, पर एडाप्टर बाकी रह गया। बता दे की एडाप्टर की सफाई के लिए आप नींबू का उपयोग कर सकते हैं। नींबू के प्रयोग से एडाप्टर अच्छे प्रकार से साफ हो जाएगा। इसके लिए आप एक बर्तन में नींबू के रस को निचोड़ले तथा फिर एक कपड़े को उस रस में डालकर निचोड़कर चार्जर के एडाप्टर की सफाई कर ले। इस प्रकार आपका खराब एडॉप्टर पूरी तरह से नया और चमकदार दिखाई देने लगेगा। ध्यान रहे कि नींबू का घोल चार्जर की जैक साइड पर ना पड़े।

Charger की सफाई के बाद क्या करें

यदि आप चार्जर के एडॉप्टर और चार्जर के तार को पूरी तरह से सफाई कर चुके हैं तो इसके बाद चार्जर को कुछ देर के लिए धूप में जरूर छोड़े। ऐसा कर देने से इसके जैक में किसी प्रकार की नमी होगी तो वह सूख जाएगी। वही धूप में रखने के अलावा आप उसे पंखे के नीचे भी रख सकते हैं। इस प्रकार आपका चार्जर खराब होने से बचेगा। ऊपर दिए गए टिप्स को आप अपने charger के साथ साथ अन्य उपकरण जैसे स्पीकर (speaker),  हेडफोन (headphone) और पावर बैंक (Powerbank) की भी सफाई कर सकते हैं।