WhatsApp पर अनजान ग्रुप में बिना मर्जी से शामिल किए जाने से हैं परेशान? बचने के लिए अपनाए ये ट्रिक

अगर आपको कोई व्हाट्सअप ग्रुप में ऐड करता है ,और आपको वह ग्रुप पसंद नहीं है या फिर आप किसी भी ऐसे ग्रुप में ऐड होने से बचना चाहते है, ताकि आपको कोई डिस्टर्ब न करे तो इसके लिए आ गया है बहतरीन विकल्प। इस फीचर की मदद से कोई भी ऐरा गैरा आपको व्हाट्सअप ग्रुप में बिना आपकी रज़ामंदी से नही डाल सकता है।

चलिए जानते है इस ऑप्शन के बारे में:-

बात करते है एंड्राइड की इसके लिए आपको अपना व्हाट्सएप्प अपडेट करना होगा ।

1. आपका व्हाट्सएप्प का अपडेट होना आपके इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है । जैसे ही यह अपडेट हो जाएगा। आपको व्हाट्सएप्प चलाना है ।

2. अब आपको व्हाट्सएप्प की सेटिंग में जाना होगा , यहां पर एकाउंट के बटन पर टच करेंगे फिर प्राइवेसी के सेक्शन में जाकर ग्रुप वाले सेक्शन को खोल लें।

3 .अब आपको स्क्रीन पर बिल्कुल नीचे अपनी नज़र डालनी होगी यहां पर लिखा होगा My Contacts except for इस पर टैप करेंइसके बाद आपको ऊपर सीधे हाथ पर select all दिखेगा उसको चेक मार्क कर लें। इसके बाद सारे नंबर सेलेक्ट हो जाने के बाद स्क्रीन पर नीचे की तरफ सीधे हाथ पर एक और चेक के बटन पर टैप कर दें।

Whatsapp-Setting-Group

ऊपर बताये गए इन तरीकों से आप बिलकुल चिंता मुक्त हो जाएंगे अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप की बेवजह तंग करने वाली नॉटिफिकेशन्स से।

बात एंड्राइड की हो गयी है तो चलिए रुख करते है आई-फ़ोन की तरफ।

यहां पर आपको जाना होगा व्हाट्सएप्प की सेटिंग्स पर।

टैप करे प्राइवेसी सेक्शन को फिर वहां से ग्रुप के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

3. इसके बाद आपको तीन ऑप्शन्स नजर आएंगे Everyone, My Contacts और My Contacts Except.

तीसरे ऑप्शन पर टैप करें फिर select all चेक बॉक्स पर मार्क कर ले और बस अब आपको कोई अब किसी ग्रुप में ऐड नही कर पायेगा।

देखा कितनी आसानी से हम फालतू ग्रुप्स पर इस फीचर को अप्लाई कर सकतें है , अब जब भी कोई आपको इनवाइट करना चाहेगा तो मैसेज के बजाय नोटिफाई होगा जिसे आप एक्ससेप्ट करेंगे तो ही ग्रुप में ऐड होंगे।