बेगूसराय बछवाड़ा मे रामकथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

बेगूसराय: प्रखंड के रसीदपुर पंचायत के अंतर्गत विशनपुर गांव में ग्रामीणों के द्वारा शनिवार को महायज्ञ के लिये भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इसके साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया । कलश शोभा यात्रा मे पांच सौ एक कुंवारी कन्याओं ने शामिल होकर बैंड बाजे के साथ यज्ञ स्थल से चलकर साठा दुर्गा मंदिर होते हुए रसीदपुर सुल्ताना वाहा होते हुए बलान नदी में विधि विधान के साथ पूजा पाठ के उपरांत कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा शोभायात्रा के दौरान श्रधालुओ के जयकारे से पुरा इलाका भक्तिमय से गुंजायमान हो रहा था।

शोभायात्रा के दौरान कुवांरी कन्याओं के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में महिला ,पुरुष व् बच्चे भी शामिल हुए। यज्ञ समिति के सदस्य शशि भुषण पोद्धार ने बताया कि नौ दिवसीय यज्ञ दिवसीय यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरु हो चुका है।

उन्होने बताया कि यज्ञ के दौरान दुर दराज से प्रवचनकर्ता पधार रहे है और लोगों के बीच अपनी मधुर वाणी से लोग कल्याण के लिए कथा प्रस्तुत करेंगे। इस यज्ञ दौरान प्रतिदिन विद्वानों द्वारा प्रवचन के दौरान सिद्धि बाबा नरसिंह दास जी महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ, राम चरित्र मानस, भागवत गीता समेतवृंदावन की मशहूर रामलीला एवं संध्या में रासलीला का आयोजन नौ दिनो तक किया जाएगा।