Delhi To Dubai Flight : कम बजट में घूमकर आइए दुबई, एक बार इतने पैसे लेंगेगे, फिर….

Delhi to Dubai Flight Ticket Price : दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे भारत के लगभग सभी राज्यों के लोगों का सपना होता है कि वो एक बार दुबई जरूर घूमने के लिए जाएं. अब दुबई जैसे इतने खूबसूरत देश में लोग जाने के लिए सपना जरूर सजा लेते हैं.

लेकिन उसे सपना को पूरा करने के लिए एक बड़ी रकम खर्च करनी होती है. क्योंकि भारत से दुबई के बीच की दूरी लगभग 2500 किलोमीटर की है और यहां पर जाने के लिए किसी तरह की कोई ट्रेन की सुविधा नहीं है. केवल एक ही सहारा हवाई जहाज (Flight) है. तो आइए जानते है भारत से दुबई जानें में कितना खर्च लगता है?

फ्लाइट ही एक सहारा

भारत से दुबई जाने के लिए लोगों के पास एक ही ऑप्शन हवाई जहाज है. अगर आप फ्लाइट से दुबई जाते हैं तो आपको 2500 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में आपको मुंबई से दुबई, दिल्ली से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट भी मिल जाती है. इतना ही नहीं आप अगर दिल्ली से सीधा दुबई के लिए फ्लाइट लेते हैं तो लगभग लगभग 4 घंटे में आसानी से दिल्ली से दुबई का सफर कर सकते हैं.

दिल्ली से दुबई का सफर पूरा करने के लिए पैसेंजर की सुविधा और रखरखाव के लिए कई एयरलाइंस शुरू की गई है. जो हर तरह की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है. अभी आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की सीट पर दुबई का सफर करना चाहते हैं अगर आप इकोनामिक बिजनेस क्लास की सीट लेते हैं तो आपके अधिक और नॉर्मल टिकट के लिए कम पैसे खर्च करना पड़ता है.

11 से 15 हजार में करें दिल्ली से दुबई का सफर

  • अगर आप दिल्ली से दुबई जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 11,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए टिकट का खर्चा करना होगा.
  • वहीं अगर आप बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास की टिकट लेते हैं तो आपको इस टिकट के लिए अधिक कीमत देना होता है..

कब बुक कराएं टिकट ?

जब कभी भी आप दुबई जाने का प्लान बनाए तो उसके लिए आप एक से डेढ़ महीने पहले ही टिकट बुक करा लें. क्योंकि अगर आप नॉर्मल टिकट तत्काल बुक करते हैं तो उसके लिए आपको 11 से 15 हजार रूपये खर्च करने होते हैं. लेकिन अगर पहले बुक करते हैं तो आप आसानी से 7 से 8 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं. इसीलिए कोशिश करें कि घूमने का प्लान बनाने के बाद आप टिकट बुक कर लें.