AC लगाने पर कितना आएगा महीने का बिजली बिल? समझ लीजिए पूरा गणित…

Electricity Bill : गर्मियों के मौसम में हर दफ्तर और घर में अधिकतर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल होता है। ऐसे में धूप और भयंकर गर्मी से बचाव के लिए हर कोई एयर कंडीशनर में बैठकर अपनी थकान मिटाना चाहता है और गर्मी से राहत पाना चाहता है।

लेकिन एयर कंडीशनर लगाने के बाद इसका बिजली बिल (Electricity Bill) भी अधिक आता है। आज हम जानने वाले हैं कि एयर कंडीशनर लगाने के बाद बिजली बिल में कितनी बढ़ोतरी हो जाती है और इससे महीने में आने वाले बिल पर कितना असर पड़ता है?

कितनी बिजली खाता है AC

एयर कंडीशनर की बिजली की खपत कई चीजों पर निर्भर करती है। जिसमें AC की कैपेसिटी, इसका तापमान और एसी यूनिट का फर्क पड़ता है। लेकिन देखा जाए तो सामान्य रूप से एक एयर कंडीशनर 1000 से लेकर 2500 वाट तक बिजली की खपत करता है।

आप इसे उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि एक स्टार रेटिंग वाली 1.5 टन कैपेसिटी की स्प्लिट एसी 1 घंटे में 1500 वाट बिजली खपत करता है। इस तरह यदि आप दिन में 8 घंटे एयर कंडीशनर चला कर रखते हैं तो हर दिन आपकी 12 यूनिट बिजली खर्च होती है।

इसके अलावा अगर आपके घर या दफ्तर में 1 टन वाला विंडो एसी लगा हुआ है तो ये 900 वाट बिजली की खपत करता है। अगर आप इस दिन में 8 घंटे चला कर रखते हैं तो पूरे दिन में 7 यूनिट बिजली खर्च होती है।

AC का बिजली बिल पर असर

एयर कंडीशनर से आपकी हर महीने की बिजली बिल (Electricity Bill) में बढ़ोतरी हो सकती है और खास तौर पर गर्मियों के मौसम में इसका इस्तेमाल बढ़ जाता है तो बिजली बिल ज्यादा आता है। लेकिन आपका बिजली बिल कितना ज्यादा बढ़कर आएगा यह तो कई चीजों पर निर्भर करता है। जिसमें एसी टाइप, इसकी कैपेसिटी और इस्तेमाल किए जाने वाले घंटे शामिल है।

मान लीजिए आपके घर या ऑफिस में त स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट एसी है और आप इसे दिन में 8 घंटे इस्तेमाल करते है तो हर महीने लगभग 360 यूनिट बिजली की खपत होगी। अगर आपके क्षेत्र में बिजली की 7 रुपये प्रति यूनिट है तो आपका महीने का बिल लगभग 2520 रुपये तक बढ़ जायेगा।

इसी तरह अगर आपके घर में 1 टन का विंडो एसी है और आप उसे दिन में 8 घंटे इस्तेमाल करते है तो हर महीने 210 यूनिट बिजली खर्च होगी। इस तरह 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से आपका महीने का बिजली बिल लगभग 1470 रुपये बढ़ जायेगा।