Solar Panel: घर की छत पर लगवाने में कितना खर्च आता है? ज़िंदगीभर Free में बिजली जानें- पूरा प्रोसेस…

Solar Panel Installment:चाहे आप कोई सरकारी नौकरी कर रहे हों या प्राइवेट नौकरी या अपना बिजनेस… महीना खत्म होते ही बिल की कतार लग जाती है। सैलरी नहीं मिली या बिल भरने की टेंशन शुरू हो गई। बच्चों की स्कूल की फीस, टेलीफोन या मोबाइल का बिल, दूध का बिल, पानी का बिल, बिजली का बिल आदि।

वैसे, आपके घर का बिजली का बिल कितना आता है? 800-1000 रुपये या शायद और भी आ जाते! यानी सालाना करीब सवा लाख का खर्चा है। कितनी बड़ी राहत होगी अगर इस खर्च को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए! इसके साथ ही अगर साइड इनकम हो तो कहना ही क्या! यानी मुफ्त बिजली और मोटी रकम भी। अब सवाल यह है कि इसके लिए क्या किया जाएगा?

जरा इस खबर की हेडलाइन पढ़िए और समझिए कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं। हाँ! आपने बिल्कुल सही समझा। हम बात कर रहे हैं घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने की। आप इसे पूरी तरह से अपने खर्चे पर और सरकार की मदद से भी लगवा सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार साल 2022 तक देश में हरित ऊर्जा के उत्पादन को 175 GW तक ले जाना चाहती है। सरकार के इस उद्देश्य को पूरा करने में मदद के लिए सरकार आपको सब्सिडी भी दे रही है और आपसे बिजली खरीदकर पैसे भी देगी। है न कमाल की योजना? तो आइए इसके बारे में बताते है.

सोलर पैनल (Solar Panel) कहीं भी लगाए जा सकते हैं। आपके घर की छत इसके लिए उपयुक्त जगह है। आपकी छत पर धूप होनी चाहिए! जिससे आप वहां सोलर पैनल (Solar Panel) लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं. यदि आप भी सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार के नई ऊर्जा मंत्रालय से रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। या अगर आप इसे अपने खर्चे से लगवाते हैं तो इसमें करीब 1 लाख रुपए का खर्च आएगा।