Alert! Google ने प्ले स्टोर से हटाए ये 8 खतरनाक ऐप्स, अपने फोन से तुरंत करें अनइंस्टॉल, वरना आपका बैंक अकाउंट खली हो जाएगा

डेस्क : क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) अचानक से भारत में काफी पॉपुलर हो गया हैं। लोग बिटकॉइन(Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने में अपनी रूचि दिखा रहें हैं। अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में अपनी पूंजी को निवेश करने के लिए सोच रहें हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए। गूगल ने फिलहाल प्ले स्टोर से ऐसे 8 खतरनाक ऐप्स को बैन किया है जो क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लोगों को चूना लगा रही थीं। अगर आपने यह ऐप्स दोनवलोड किये हुए हैं तो उन्हें तुरंत अपने फ़ोन से हटा दें , वरना आपका बैंक अकाउंट खली हो जाएगा। इन ऐप्स को तुरंत अपने फोन से जल्दी से जल्दी डिलीट करें

1.बिट फंड्स (BitFunds) – Crypto Cloud Mining
2.बिटकॉइन माइनर (Bitcoin Miner) – Cloud Mining
3.बिटकॉइन Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
4.क्रिप्टो होलीक (Crypto Holic) – Bitcoin Cloud Mining
5.डेली बिटकॉइन रिवार्ड (Daily Bitcoin Rewards) – Cloud Based Mining System
6.बिटकॉइन 2021 (Bitcoin 2021)
7.माइनबिट प्रो (MineBit Pro) – Crypto Cloud Mining & btc miner
8.इथेरियम Ethereum (ETH) – Pool Mining Cloud

सेफ्टी फर्म ट्रेंड माइक्रो(Safety Firm Trend Micro) ने अपने रिपोर्ट में बताया कि ये खतरनाक 8 ऐप्स यूज़र को विज्ञापन (Ads) दिखाकर और सब्सक्रिप्शन सर्विस (Subscription Service) का चार्ज लेकर (औसतन 1100 रुपये महीना) लेकर यूजर्स को चूना लगा रहे थे। ऐसे में हैकर्स इन ऐप्स के एड के जरिए यूजर्स के फोन में वायरस भजते थे और उनकी सारी जानकारी आसानी से ले लेते थे। फ़िलहाल गूगल ने इन ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिए है और यूजर्स से इन्हें जल्द डिलीट करने को भी कहा है।

ऐसे ही ट्रेंडिंग खबरों के लिए हमें फॉलो करें और यह जानकरी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं ।