इस डिवाइस को लगाने के बाद कभी नहीं काटेंगे आपको घरेलू और सड़क के कुत्ते

हाल ही में कुत्तों के काटने के मामले काफ़ी बढ़ गए हैं. कुत्ते पालने वाले तो क्या इससे कुत्ता न पालने वाले और आम लोग भी डर के साये में जीने को मजबूर हो रहे हैं. अब साथ में इनसे सतर्क होकर सब चलते हैं. आपको भी अगर कुत्तों से डर लगता है तो आपके लिए यह खबर है. हम आपको आज ऐसे डिवाइज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप अगर अपनी जेब में रखेंगे तो आपके पास कुत्ते नहीं भटकेंगे.

अगर इस डिवाइस के कीमत की बात करें तो 300 से लेकर 3 हजार रुपये तक है. इसको बनाने वाली कंपनी दावा करती है कि कुत्तों को इससे दूर तो भगाया ही जा सकता है बल्कि इससे डॉग को ट्रेनिंग भी दी जा सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि आप इस डिवाइस को अपने पालतू कुत्तों को ट्रेनिंग देने में भी उपयोग कर सकते हैं.

9 वॉल्ट की बैटरी की जरूरत होती है इस Dog Repellent Device को ऑपरेट करने के लिए. अल्ट्रासोनिक साउंड भी इस डिवाइज में से निकलती है जिससे कुत्ते पास नहीं आएंगे. बता दें कि बैटरी इस डिवाइज के साथ नहीं आती है. इसलिए आपको बैटरी अलग से खरीदनी होगी. इसका साइज भी छोटा है जिससे इसको आसानी से हाथ में लेकर घूमा जा सकता है.