नवरात्रि के पहले सस्ता हुआ सोना, अब बस महज इतने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम सोना

डेस्क : भारत में त्योहारों का मौसम दस्तक देने वाला है। जिसका सीधा असर गहनों की खरीदारी पर पड़ता है। हमेशा ही त्योहारों के सीजन में लोग गहने खरीदने की तैयारियां करते हैं। हालांकि धातुओं की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। इसी क्रम में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

380 रूपए सस्ता हुआ सोना : बुधवार 14 सितंबर को सोने के भाव में 380 रूपए की गिरावट देखी गई। जबकि चांदी में 1215 रूपए गिरावट हुई। जिसके बाद अब सोना 50300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56100 रुपये किलो के करीब बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 5900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23900 रुपये प्रति किलो सस्ती मिल रही है।

IBJA पर सोना और चांदी का हाल : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक आज सोना 380 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50296 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं बीते मंगलवार को सोना 191 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50676 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।साथ ही आज चांदी 1215 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 56055 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 1363 रुपये सस्ता होकर 57270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।