महंगे AC को फेल कर रहा ये 5 हजार वाला डिवाइस, मिनटों में सोख लेता है उमस भरी गर्मी… 

Dehumidifier : देखा जाए तो इस समय कई जगह बारिश होने के आसार कम नजर आ रहे हैं और इस कारण उमस बढ़ती जा रही है। लोग इस उमस और भयंकर गर्मी के कारण काफी परेशान हो चुके हैं। ज्यादातर ऐसे इंसान जो मिडिल क्लास परिवार से आते हैं वह इतनी भयंकर उमस में पसीना पसीना हो जाते हैं, क्योंकि उनके पास AC लगवाने का बजट नहीं होता है। लेकिन आजकल एक ऐसा डिवाइस काफी ट्रेडिंग में चल रहा हैं जो लोगों को एक उमस और गर्मी से राहत देता है।

ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिखने में वाटर प्यूरीफायर जैसा दिखाई देता है, लेकिन कमरे में बन रही गर्मी और उमस को तुरंत ही सोख लेता है। इसका नाम De-Humidifier है जिसमें एक वाटर टैंक दिया जाता है जिसमें नमी जाकर इकट्ठा हो जाती है। जिसे आप बाद में बाहर फेंक सकते है। आपको यकीन नहीं होगा ये छोटा सा डिवाइस AC को टक्कर दे रहा है और आपके कमरे में मौजूद नमी को खींचकर बाहर करता है। आइये आपको बताते है कि ये कैसे कम करता है?

De-Humidifier नाम का ये डिवाइस अधिकतम बारिश के मौसम में काफी अधिक फायदेमंद रहता है और ये आपके कमरे में बनने वाली उमस को पूरी तरह सोख लेता है। इसका इस्तेमाल आपके लिए काफी राहत भरा रहेगा। De-Humidifier एक छोटे सा डिवाइस है जो हमारी कमरे में बन रही उमस को बाहर खींच लेता है और कमरे में मौजूद गर्मी को छू-मंतर कर देता है।

जब आप एक बार De-Humidifier को शुरू करते हैं तो यह कुछ ही मिनट में आपके कमरे में मौजूद सारी नमी को सोखकर इस कमरे की गर्मी को दूर करता है। अगर एक बार कमरे से नमी दूर हो जाती है तो सामान्य रूप से कूलर और पंखे भी अच्छी हवा देते है।

इसके अलावा यह बजट के मामले में भी आपके लिए काफी सही रहेगा क्योंकि अगर आप बाजार से कोई एयर कंडीशनर खरीदने जाते है तो इसकी कीमत 30,000 से लेकर 40,000 रुपये के बीच रहती है। इसके साथ ही ये आपके जेब के ऊपर पड़ने वाले अतिरिक्त खर्च को भी बचाता है।

आप लोगो की जानकारी के लिए बता दें कि Amazon पर इस De-Humidifier की कीमत केवल 6,000 रुपये है। इसके अलावा शायद ही आपको बाजार में इतना सस्ता कोई डिवाइस मिले जो आपको उमस और गर्मी से राहत देगा।