Friday, July 26, 2024
Technology

बिजली कटने की समस्या से छुट्टी, DAEWOO Inverter से खूब चलाएं AC, फ्रिज और कूलर

DAEWOO Inverter ने अब नया पावर सोल्यूशन लांच किया है। यह एक InBuilt बैटरी फिटेड इन्वर्टर है जो ख़ास आपके लिए लाया गया है। इसमें आपको अलग से कोई भी बैटरी लेने की जरूरत नहीं है। साथ ही साथ यह इन्वर्टर पूरा मेंटेनेंस फ्री लिथियम इनवर्टर के साथ तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है की यह इतना पावरपुल इन्वर्टर है की इसकी मदद से आपके पूरे घर में एसी, कूलर और फ्रिज जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को चला पाएंगे।

यहाँ पर जो हम आपको पावर इन्वर्टर के बारे में बता रहे हैं उनमें आपको सोलर पैनल से चार्ज करने की सुविधा, ओवरलोड हो जाने पर इसमें शार्ट सर्किट हो जाएगा। यह सुविधा आपको तब मिलेगी जब ज्यादा बिजली आ जाया करेगी। यदि इन पावर बैटरी की बात की जाए तो आपको बता दें की इसकी उम्र 15 साल तक राखी गई है।

चलिए अब बात करते हैं कीमत की तो यहाँ पर आपको 0.5 किलोवॉट एंपीयर इनवर्टर सिर्फ 31,274 रुपये में मिलेगा। वहीँ 1.0 केवीए का मॉडल आपको सिर्फ 50,229 रुपये में मिलेगा, यहाँ पर आपको 2.0 केवीए का मॉडल इनवर्टर सिर्फ 74,871 रुपये में दिया जाएगा। 3.0 केवीए मॉडल इनवर्टर आपको 1,51,639 रुपये में मिलेगा इसके बाद आपको 5.0 केवीए का मॉडल इनवर्टर 2,89,480 रुपये में मिलेगा और 10 केवीए का मॉडल इनर्टवर आपको 5,23,938 रुपये में दिया जाएगा।