ChatGPT पर दिवालिया होने का खतरा! रोज ₹5.80 करोड़ खर्च कर रही, फिर भी हो रहा घाटा…

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में आज चैटजीपीटी (ChatGPT) का नाम हर किसी की ज़बान पर है, लेकिन क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में प्रसिद्द ChatGPT बहुत ही जल्द दिवालिया होने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या कारण है कि ChatGPT इस कगार पर पंहुच गया है।

आपको बता दें इसकी पैरेंट कंपनी OpenAI द्वारा सिस्टम्स के परिचालन जो खर्च किया जा रहा है कंपनी उस पैसे का आधा भी नहीं कमा रही। ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही हैं कि अगले साल तक ChatGPT दिवालिया हो सकता है।

यूज़र्स ChatGPT का इस्तेमाल कर पाएं इसके लिए OpenAI को हर दिन 7 लाख डॉलर (5.80 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ रहे हैं। यह इतना पैसा है जिसकी मदद से रोज़ एक नया बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। OpenAI के पास फ़िलहाल कमाई का कोई जरिया नहीं है और वह माइक्रोसॉफ्ट तथा अन्य निवेशकों के पैसों पर चल रही है। लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा और कंपनी को कमाई का कोई साधन नहीं मिला तो ChatGPT का अंत दूर नहीं है।

कमाई हेतु उठाए कदम

हालांकि चैटजीपीटी (ChatGPT) ने अपने लिए आय के रास्ते ढूंढने हेतु कई कदम उठाए। OpenAI द्वारा ChatGPT 3.5 और ChatGPT 4 को मॉनेटाइज किया गया एवं कंवर्सेशनल एआई का सब्सक्रिप्शन बेचने की शुरुआत की गई। लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी इतना पैसा तक नहीं कमा पा रही जिससे वह ChatGPT को चलाने का खर्चा उठा सके।

जब ChatGPT आया था तो इसने अपने शुरुआती दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल की। हर जगह इसकी चर्चा की जा रही थी और यह एआई (AI) की दुनिया में काफी अहम् परिवर्तन लेकर आया। यही कारण था कि शुरुआती दिनों में ChatGPT ने करोड़ों की संख्या में यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया।

आपको बता दें जून 2023 में ChatGPT का यूजर बेस 1.7 अरब पंहुच गया था। लेकिन अगले ही महीने यह घटकर 1.5 अरब रह गया। OpenAI की कमाई प्रमुख जरिया ChatGPT के API यूजर हैं। लेकिन कुल यूजर की तुलना में इनकी संख्या बेहद कम है।

आज मार्केट में बहुत सारे कंवर्सेशनल एआई जो चैटजीपीटी कि ही तरह हैं बिलकुल फ्री में उपलब्ध हैं। गूगल के बार्ड की वजह से ChatGPT को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं मेटा के पास अपना एक अलग चैटबॉट है, जिसका नाम है Lama 2। इसके अलावा एलन मस्क ने भी 10 लाख डॉलर का निवेश किया है ट्रूथजीपीटी नाम के चैटबॉट पर।