BSNL पेश किया धाकड़ प्लान- महज 400 से कम में मिलेगा 70 दिन की वैलिडिटी, Airtel-Jio की बढ़ने लगी टेंशन!

BSNL Plan : भारतीय मार्केट में टेलीकॉम सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) लोगों के बीच अपने खास रिचार्ज प्लान और बड़े यूजर बेस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन जब लोगों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लांस की बात होती है तो अधिक से अधिक लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) पर दाव खेलना शुरू करते हैं. कई यूजर्स बीएसएनएल (BSNL) के प्लान को बेहद पसंद भी करते हैं, यहां तक कि कहीं जगह पर बीएसएनल का नेटवर्क ठीक-ठाक से काम नहीं करता है इसके बावजूद भी यूजर इसे खास पसंद करते हैं.

वहीं, अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं और आप लॉन्ग टर्म या फिर शॉर्ट टर्म वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो कंपनी ने आपके लिए अलग-अलग कीमत वाले रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. लेकिन अगर आप अधिक वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कंपनी द्वारा दिए जा रहे कम कीमत में 56 दिनों से 70 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान का लाभ कैसे उठा सकते हैं? आइए जानते हैं..

इतने रुपए करने होंगे खर्च

दरअसल, हम जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं वो 399 की कीमत के साथ आता है. इस प्लान में आपको कंपनी 70 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. जिसमें आप 70 दिनों तक किसी भी नेटवर्क से फ्री कॉलिंग और 1GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका डेटा पैक खत्म हो जाता है तो आपको कंपनी द्वारा 100SMS बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है.