क्या आप जानते है Private Jet से उड़ान भरने में कितना खर्च होता है? जानकार होश उड़ जाएंगे!

Private jet : देश के बड़े-बड़े अरबपतियों का सपना होता है कि उनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट (Private jet) हो. वहीं आज के समय में दुनिया भर के बड़े-बड़े लोगों के पास उनका खुद का प्राइवेट जहाज है, कुछ लोगों का सपना होता है कि उनके पास समुद्र में भी चलने वाला प्राइवेट जेट (Private jet) हो हालांकि उनके पास आज के समय में है भी. लेकिन आज भी कुछ ऐसे अमीर लोग हैं, जिन्हें कभी-कभी प्राइवेट जेट की जरूरत होती है किसी दूसरे देश या फिर देश में ही किसी दूसरे राज्य में कम समय में पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन अमीर लोगों के पास प्राइवेट जेट (Private jet) किराए पर उपलब्ध कराए जाते हैं और उसके बदले में उन्हें उचित दाम दिया जाता है. क्योंकि जेट को खरीदना काफी महंगा पड़ जाता है साथ ही इसके रखरखाव के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, इसे किराए पर लेने के लिए लोगों को अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ती है, कीमत को प्लेन की साइज, पैसेंजर की संख्या और सफर की दूरी के अनुसार तय किया जाता है.

कितना देना होता है एक ट्रिप का चार्ज ?

वहीं उदाहरण के तौर पर आप समझे तो अगर आप 6 पैसेंजर के साथ दिल्ली से बेंगलुरु सफर करना चाहते हैं. जिसके लिए आप प्राइवेट जेट किराए पर लेने का प्लान बना रहे हैं तो याद रखें कि इसके लिए आपको लगभग 13 लाख रुपए तक खर्च करना होगा. इसके अलावा अगर आप इस प्राइवेट जेट (Private jet) को खरीदने का प्लान बनाना है तो इसके लिए आपको तकरीबन 16 करोड रुपए से लेकर 830 करोड रुपए तक खर्च करना होगा.