BSNL ने यूजर्स का जीता दिल! सिर्फ 3 रुपये में 1GB डेटा, 56 दिन तक चलेगा मोबाइल, Jio-Airtel की बोलती बंद..

डेस्क : मौजूदा समय में देश के विभिन्न प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रीचार्ज के दामों में लूट मचा कर रख दिया। ऐसे में धीरे-धीरे लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार लिमिटेड निगम (BSNL) की ओर रुख कर रहे है। Jio, Vi और Airtel जैसी कंपनियां के पास भले ही प्रीपेड प्लान की एक लंबी लिस्ट हो, लेकिन कीमत के मामले में BSNL को टक्कर नहीं दे पाएंगी।

क्योंकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL बेहद कम रुपए में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है। इसीलिए आज आप लोगों के लिए रिचार्ज प्लान की एक लंबी लिस्ट के बीच बेहतरीन प्लान्स ढूंढकर आए है।आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपको 3 रुपये के खर्च में 1 जीबी डेटा की सुविधा देता है। आइए जानते हैं इसके बारे में

BSNL का 347 रुपये का प्लान : BSNL का यह बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर देता है। इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसके साथ रोज 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी कुल डेटा 112GB हो जाती है। इस तरह 1 जीबी डेटा की कीमत को निकालें तो यह करीब 3 रुपये (347÷112) होती है। डेटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, और गेमिंग सर्विस की सुविधा भी है।  

JIO क्या ऑफर कर रहीं : अगर हम बाकी कंपनियों से तुलना करें तो JIO 479 रुपये में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। इस प्लान में आपको डेटा भी रोज 1.5 जीबी मिलता है। कुल डेटा देखें तो 84 जीबी हो जाता है, जो बीएसएनएल प्लान से 28 जीबी कम है। प्लान में कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं हैं। 

AIRTEL क्या ऑफर कर रहीं : अगर एयरटेल की बात करें तो उसके पास इस प्राइस रेंज में 359 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा मिलता है। यानी कुल डेटा 56 जीबी हो जाएगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, 100 SMS और Prime Video मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।