Airtel-Vi-BSNL को टक्कर देने के लिए आ गए Jio के 160 रूपए से भी सस्ते प्लान – खुद देखें इनके फायदे

डेस्क : जैसा कि हम जानते हैं, हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने सभी प्रीपेड प्लान के दाम को बढ़ा दिया था, ऐसे में Jio की तरफ से जिओ फोन प्लान के भी दाम बढ़ गए हैं, बता दें कि जिओ ने अपने तीन मौजूदा प्लांस के दाम को बड़े स्तर पर बढ़ाया है।

जियो फोन की इस लिस्ट में सबसे पहले आता है वह प्लान जिसकी कीमत ₹200 से कम है। जानकारी के लिए बता दें की जियो फोन में सिर्फ जिओ की सिम ही काम करती है, ऐसे में यदि आप कोई अन्य सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें की आपकी सिम काम नहीं करेगी।

Jio का ₹152 का प्लान

Jio के ₹152 वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही साथ आप रोजाना 500 एमबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं और जिसमें कुल मिलाकर आपको 300 SMS की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं जियो फोन में मौजूद जियो एप्लीकेशंस भी आपको फ्री में एक्सेस करने को मिलेंगी।

Jio का ₹155 वाला प्लान

पहले इस प्लान की कीमत 155 रूपए थी लेकिन अब इस प्लान की कीमत 186 रूपए हो गयी है। ऐसे में इस प्लान के अनुसार आपको 28 दिन की वैधता मिल रही है। आप इसमें रोज का 1GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

Jio का ₹186 वाला प्लान

पहले इस प्लान की कीमत 186 रूपए थी, लेकिन अब इसकी कीमत ₹222 हो गई है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैधता दी जा रही है, साथ ही साथ आप रोजाना 2GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं, वही Jio की सभी एप्लीकेशन का एक्सेस भी आपको मुफ्त में मिलेगा।