अब बिना राशन कार्ड के बनेगा Ayushman Card? बस करना होगा यह काम…..

Ayushman Card Made By Without Ration Card : आयुष्मान कार्ड पर मिलने वाली सुविधा का लाभ राशन कार्ड की अनिवार्यता के बाद बनने वाले आयुष्मान कार्ड की सुविधा से देश की बड़ी आबादी आज भी वंचित है.

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है कि 100% लोगों को इस आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा सके जिसको लेकर स्वास्थ मंत्री मंत्री डा. धन सिंह रावत चिंता जताई है. वहीं अब इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जोर दिया जा रहा है और आने वाले समय में एक बड़े अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.

प्रदेशभर में चलाया जाएगा अभियान

बता दें कि, 16 से 30 जनवरी 2024 तक प्रदेश भर में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान को शुरू करने के लिए 15 जनवरी को एक बड़ी बैठक की जाएगी जिसमें सभी बातों को लेकर निर्देश दिया जाएगा और साथ ही साथ इसी तरह की समस्या ना हो इसको लेकर भी गहन विचार किया जाएगा.

स्वास्थ मंत्री ने दिया निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बिना राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने की बात को लेकर लंबे समय तक चर्चा की गई ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस आयुष्मान कार्ड की योजना से जोड़ा जा सके और लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके. वहीं मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश भी दे दिया है साथ ही सभी को पालन करने के साथ-साथ अमल करने पर भी विचार का समय दिया है.