Tatkal Ticket Booking : अब पल भर में बुक करें तत्काल ट्रेन टिकट, 100% मिलेंगे कंफर्म टिकट…

Tatkal Train Ticket : जब हमें कई बार अचानक कहीं जाना होता है तो हम ट्रेन की तत्काल टिकट निकालते है। लेकिन तत्काल टिकट कन्फर्म होना मुश्किल है। इसलिए तत्काल टिकट बुक करना आसान नहीं होता। ऐसा इसलिए भी है.

क्योंकि तत्काल टिकट बुकिंग की विंडो का एक निश्चित समय होता है और इस समय आपके साथ कई और लोग भी टिकट बुकिंग करते है। अगर आप थोड़े लेट हो जाते है तो आपको टिकट कन्फ़र्म नहीं हो पाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसा एक तरीका बताने जा रहे है जिससे आपकी तत्काल टिकट कन्फर्म होने का चांस बढ़ जाता है।

तत्काल टिकट विंडो की टाइमिंग

तत्काल टिकट विंडो एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे से व स्लीपर और सेकंड क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से तत्काल टिकट विंडो खुलता है।

अपनाये ये टिप्स

पहले से बुक करें : अगर आपको अचानक नहीं जाना पड़ता है तो तत्काल टिकट की बुकिंग प्रस्थान से 2 दिन पहले करनी चाहिए। ताकि आपकी तत्काल टिकट कंफर्म होने की चांस बढ़ जाए।

एक से ज्यादा डिवाइस का करें उपयोग : इसके साथ ही अगर आपके पास लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर है तो आप सभी डिवाइस का प्रयोग करके टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इससे आप तेजी से टिकट बुकिंग कर पाएंगे और आपको कंफर्म टिकट मिल पाने की संभावना बढ़ जाएगी।

हमेशा तैयार रहे : अगर आपको तत्काल टिकट बुकिंग करनी है तो सबसे पहले आवेदन फार्म में अपनी और सहयात्रियों की जानकारी पहले ही भर लेनी चाहिए। इससे आपका भरा हुआ फॉर्म जल्दी से पूरा हो जाएगा और जल्दी से आप टिकट बुकिंग कर पाएंगे।

इस्तेमाल करें तेज इंटरनेट कनेक्शन : अगर आप अपनी तत्काल टिकट को तेजी से बुकिंग करना चाहते हैं तो आपके पास तेज इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। अगर आप टिकट बुक करना है जा रहे हैं तो यह सुनिश्चित करने की आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है। आपका समय भी बचेगा और आपकी टिकट जल्दी बुकिंग हो जाएगी।