BSNL का धांसू प्लान- मिलेगी 300Mbps की धाकड़ स्पीड और 4000GB डेटा, फ्री OTT भी…

BSNL Plan : हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान यूजर्स की पसंद बने हुए हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए शानदार भारत फाइबर प्लान लेकर आयी है। इन्ही में से एक है कंपनी का 1799 रुपये वाला प्लान।

इस प्लान में आपको 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में आपको टोटल 4000जीबी यानी 4टीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है और 15Mbps की स्पीड मिलती है। इसी के साथ यह प्लान लेने वाले यूजर्स को फ्री में फिक्स्ड लाइन वॉइस कॉलिंग कनेक्शन भी दिया जाता है।

इतना ही नहीं इस प्लान में आपको ओटीटी बेनिफिट भी ऑफर किए जाते हैं, जो इसे और भी खास बना देते हैं। बीएसएनएल (BSNL) का यह फाइबर प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार, लायन्सगेट, सोनी लिव, हंगामा एवं जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

BSNL के इस प्लान में यूजर्स को काफी डेटा ऑफर किया जाता है, मगर यदि आपको और डेटा की आवश्यकता है तो, आप बीएसएनएल का 2299 मंथली रेंटल वाला प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान में आपको हर महीने 4500 जीबी डेटा के साथ बाकि सारे बेनिफिट ऑफर किए जाते हैं।

जियो का 300Mbps वाला प्लान

जियो फाइबर में आपको 1499 रुपये वाले प्लान में 300Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा एवं फ्री वॉइस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के साथ आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी मिलता है।

इस प्लान के 12 महीने के सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलती है। जियो फाइबर (Jio Fiber) इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव एवं जी5 जैसे ओटीटी ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस प्रदान करता है।

Exit mobile version