Auto

यहां कौड़ियों के भाव में मिल रही पुरानी गाड़ी, 200 में साइकिल, 3000 रुपये में बाइक! जानें-

Auction of old car in Bihar : क्या आप भी फोर-व्हीलर वाहन खरीदने के लिए सोच रहे है. परंतु, ज्यादा बजट नहीं होने कारण आप नहीं खरीद पा रहे है, तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, मद्य निषेध और उत्पाद विभाग के द्वारा शराब मामले में जब्त गाड़ी की जल्द नीलामी करने वाली है.

ऐसे में अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं, तो बिहार के गोपालगंज चले आइए. यहां महज कुछ हजार में आपको पुरानी कार मिल जाएगी. इसके लिए दिन, समय, स्थान तय कर दिया गया है. यहाँ आपको बाइक, स्कूटी, कार, ट्रक, पिकअप और साइकिल जैसे 73 गाड़ी की नीलामी के लिए सूची जारी की है.

बता दे की यह नीलामी प्रक्रिया समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में होगी. इसमें नीलामी में भाग लेने केआपको 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन करना होगा. यह पुरानी गाड़ी की नीलामी प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू होगी. मद्य निषेध विभाग ने जब्त वाहनों की नीलामी के लिए रेट लिस्ट भी जारी कर दी है.

  • साइकिल : 200 रुपये से शुरू
  • बाइक-स्कूटी : 3000 रुपये से शुरू
  • कार : 1.25 लाख से शुरू
  • टाटा कंटेनर ट्रक : 5.20 लाख से शुरू

नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उत्पाद विभाग के कार्यालय में आवेदन करना होगा. साथ ही, आपको जिस वाहन को खरीदना है, उसके निर्धारित दर का 20% डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा. ध्यान रहे आवेदन करने वाले ही इस नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button