Bihar

Bihar में पॉलिटेक्निक के छात्र Free में कर सकेंगे B.Tech, पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी..

Learn And Earn : बिहार के पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर निकालकर सामने आई है. दरअसल, लर्न एंड अर्न (Learn And Earn) के तहत भागलपुर जिले के साथ-साथ राज्यभर के पॉलिटेक्निक में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करेंगे, यही नहीं निःशुल्क B.Tech करने का भी मौका मिलेगा तो, चलिए जानते हैं पूरी खबर…..

जानकारी देते हुए भागलपुर जिले के बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने बताया कि “3 मार्च से पटना के नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Naveen Government Polytechnic College) में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML)की ओर से कैंपस का आयोजन होगा, इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेजों के मैकेनिकल इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ब्रांच के वर्ष 2022, 2023, 2024 तथा 2025 बैच में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे….”

आगे उन्होंने बताया कि “इसमें शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को 10th में 60% अंक होना अनिवार्य है, साथ ही साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा की जरूरत है. शामिल होने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं 28 फरवरी तक पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टैब के माध्यम से आवेदन करेंगे…”

सबसे अच्छी बात यह है कि कैंपस में जो छात्र शामिल होंगे उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ सैलरी भी मिलेगा. चयनित छात्रों को अप्रेंटिसशिप पूरा करना होगा, इस कैंपस में चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष में डिप्लोमा अप्रेंटिंशशिप, दूसरे वर्ष से फुल टाइम B.Tech की सुविधा भी मिलेगी. चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष में 1 लाख 92 हजार सालाना की दर से भुगतान (वेतन) होगा, साथ ही जब अप्रेंटिशशिप पूरी हो जाएगी, तो B.Tech की नि:शुल्क पढ़ाई कराई जाएगी. बीटेक के दौरान पहले साल ₹18,000, दूसरे साल से ₹22,000 तथा तीसरे साथ में ₹24,000 महीना भुगतान किया जाएगा….

लर्न एंड अर्न कार्यक्रम की खास बातें

विवरणजानकारी
कार्यक्रम का नामलर्न एंड अर्न कार्यक्रम
अवसरपॉलिटेक्निक छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ काम करने का मौका
बीटेक सुविधाचयनित छात्रों को नि:शुल्क बीटेक की पढ़ाई
कैंपस ड्राइव तिथि3 मार्च से पटना में आयोजित
कैंपस ड्राइव आयोजकटाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी लिमिटेड
पात्रताविभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांचों के छात्र-छात्राएं
पहले वर्ष वेतन₹18,000 प्रति माह
दूसरे वर्ष वेतन₹22,000 प्रति माह
तीसरे वर्ष वेतन₹24,000 प्रति माह
अतिरिक्त लाभबीटेक की पढ़ाई पूरी तरह से मुफ्त









सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button