Bihar

यात्रीगण ध्यान दें! नई दिल्ली से बिहार के बीच चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन? जानिए- रूट

Bihar’s First Sleeper Vande Bharat Train : बिहार के लोगों को एक बड़ी सौगात मिल सकती है. बताया जा रहा है कि देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन (India’s First Sleeper Vande Bharat Train) देश की राजधनी दिल्ली से बिहार के किसी भी रेलवे स्टेशन के बीच चल सकती है. इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है….

जानकारी के मुताबिक, होली के बाद देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के बीच चल सकती है. इसकी प्रक्रिया समस्तीपुर रेल मंडल ने तेज कर दी है. बता दे की समस्तीपुर रेल मंडल जल्द ही स्लीपर वंदे भारत और अयोध्या के लिए अमृत भारत ट्रेन का परिचालन करेगा. परिचालन की अनुमति रेलवे बोर्ड से मांगी गई है…

रेलवे सूत्र बताते हैं नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन समस्तीपुर या फिरदरभंगा से चलाने की संभावना है. इस ट्रेन की अनुमति पर मुहर लगने के बाद इसका परिचालन शुरू हो सकेगा. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने से दिल्ली की दूरी वर्तमान की ट्रेनों की तुलना में आधे समय में तय होगी. खासकर, मुजफ्फरपुर से महज 9 घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा…

वही, सीतामढ़ी से आनंद विहार के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और गोरखपुर से संबलपुर के बीच चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में भी बदलाव कर सकता है. यात्रियों की मांग को देखते हुए इन दोनों ट्रेनों के रूट में बदलाव को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है…

अभी लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर आनंद विहार को जाती है. प्रस्तावित रूट के अनुसार, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होकर चलाने की अनुमति मांगी गई है. जबकि, गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर होकर मुजफ्फरपुर आती है. इसे गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होकर संबलपुर के बीच चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button