Business

नए साल पर अपनी बेटी के नाम पर खोलें ये खाता, शादी पर मिलेंगे ₹70 लाख, जानें- कैसे?

Investment Plan For Daughter In Sukanya Samriddhi Yojana : साल 2024 खत्म होने को बस कुछ ही दिन से बचे हैं. इसके बाद साल 2025 का आगमन होने वाला है. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को भारत सरकार के एक बेहतरीन निवेश योजना के बारे में बताएंगे. जहां नए साल के शुभ अवसर पर अपनी बिटिया का खाता खुलवाकर निवेश कर सकते हैं.

अगर आप अपनी बेटी की शादी या उसकी पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं, तो आप भारत सरकार की सबसे शानदार स्कीम “सुकन्या समृद्धि योजना” में निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेश करने पर 8.2% की ब्याज दर मिल रही है. ऐसे में नए साल 2025 के अवसर पर अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए निवेश कर सकते हैं.

आपको बता दे की “सुकन्या समृद्धि” में नया खाता खुलवाने के 21 सालों के बाद यह स्कीम मैच्योर हो जाती है. यहां आपको 15 सालों के लिए निवेश करना होता है, फिर बेटी के 18 साल के होने के बाद आप पैसे निकाल सकते हैं. आप महज 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं.

यह योजना बेटी के निवेश के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित है. उदाहरण के रूप में अगर आप 5 साल की उम्र में अपनी बेटी का खाता खुलवाते हैं और सालाना 1.5 लाख रुपये यानि मंथली 12,500 रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के समय आपके पास 69,27,578 रुपये होंगे.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button