Bihar Land Survey : बिहार में जमीन सर्वे का सर्वर चालू, यहां पढ़ें- पूरी खबर…

Bihar Land Survey Latest Updates : बिहार के नागरिकों के लिए एक अहम खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, बिहार के 38 जिलों में जमीन सर्वे का सर्वर चालू हो गया है. जमीन सर्वे में अब लोग स्वघोषणा के तहत अपना डॉक्यूमेंट या वंशावली अपलोड कर सकते हैं, इसमें कोई समस्या नहीं आएगी, सभी 9 प्रमंडलों के सर्वर ने काम करना शुरू कर दिया है….
आपको बता दे की निदेशालय की वेबसाइट के पेज पर सभी जिले के रूप में नया ऑप्शन मिलेगा, जिसका चयन करने पर उनके आवेदन उनके जिले से संबंधित प्रमंडल के लिए आरक्षित सर्वर में जाकर संग्रहित हो जाएंगे, सभी प्रमंडलों का आंतरिक लिंक अलग-अलग कर दिया गया है. यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि डिजीटल एवं स्कैंड डेटा को सहेज कर रखने में परेशानी नहीं हो…
वही, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक कमलेश सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से सभी 38 जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों से बात की, साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों से यह जाना कि अब सर्वर अलग-अलग कर देने के बाद भी जमीन सर्वे से संबंधित क्या कोई तकनीकी समस्या बची हुई है….