Business

Sugar Price Hike : आम आदमी की कटेगी जेब- महंगी होने वाली है चीनी! जानें- नया रेट..

Sugar Price Hike : देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर है. कभी प्याज..तो कभी टमाटर कभी खाने का तेल..तो कभी हरी सब्जी..इन सभी चीजों के बाद अब जल्द ही चीनी महंगी होने वाली है. मतलब मीठी स्वाद अब कड़वी होने वाली है. दरअसल, किसानों और चीनी संगठनों ने चीनी का यूनतम बिक्री मूल्‍य यानि MSP बढ़ाने की मांग की है, जो साल 2019 के बाद से ही नहीं बढ़ाया गया है. अगर सरकार MSP में बढ़ोतरी करती है तो खुदरा मार्केट में भी चीनी के भाव बढ़ जाएंगे….

सरकार ने कहा कि जल्द ही चीनी का MSP बढ़ाने पर फैसला लिया जायेगा. अभी चीनी का यूनतम बिक्री मूल्‍य ₹31 प्रति किलो पर बना हुआ है. यह दर 2019 में निर्धारित की गई थी. इसके बाद से चीनी के MSP में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सरकार का कहना है कि हम जल्द ही फैसला लेंगे कि चीनी का यूनतम बिक्री मूल्‍य यानि MSP बढ़ाना है या नहीं.

क्योंकि भारतीय चीनी और जैव-ऊर्जा निर्माता संघ (ISMA) व राष्ट्रीय सहकारी चीनी कारखाना महासंघ (NFCSF) एमएसपी को ₹39.14 से ₹42 प्रति किलो तक बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. ऐसे में अगर चीनी का MSP करीब ₹11 बढ़ जाएगा तो खुदरा मार्केट में भी चीनी की कीमत बढ़ेगी और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

हालांकि, भारतीय चीनी और जैव-ऊर्जा निर्माता संघ का कहना है कि अगर चीनी का MSP बढ़ाया जाता है तो इससे मिलों को आर्थिक मदद मिलेगी और किसानों का गन्‍ना बकाया भुगतान भी जल्‍दी होगा. Fund की कमी की वजह से अक्‍सर चीनी मिलों के पास गन्‍ना किसानों का कई हजारों करोड़ रुपये बकाया रह जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button