Lakhpati Didi Yojana : देश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको भारत सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे. जहां, महिलाओं को बिना गारंटी ₹5 लाख तक का लोन दिया जा रहा है तो, आईए जानते हैं योजना के बारे में विस्तार से. …
आपको बता दें कि मोदी सरकार के द्वारा लखपति दीदी नामक योजना को लाया गया है. इस योजना के जरिए मोदी सरकार महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाकर उनको आर्थिक स्तर पर सशक्त करना चाहती है. इस योजना में आवेदन करने के बाद महिलाओं को कई शानदार फायदे मिलते हैं. योजना का लाभ 18 से 50 साल तक की महिलाएं ले सकती हैं. योजना का लाभ केवल उन्ही महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है.
लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर सहित डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं. ध्यान रहे इस योजना में केवल वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है.
लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं का किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है. इसके बाद महिलाओं को क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और बिजनेस प्लान को जमा करना होता है फिर महिलाओं को 5 लाख का तक लोन मिलता है. इस लोन पर किसी भी प्रकार की ब्याज दरों का भुगतान नहीं करना होता है.