बेगूसराय: सिमरिया गंगा घाट को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया तेज..

Simariya Ganga Ghat Begusarai

डेस्क : मिथिला के पावन गंगा तट सिमरिया घाट को विकसित करने की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है। गुरुवार …

Read more

नववर्ष को लेकर जिलावासियों में जश्न मनाने की धूम, स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट तैयार

नववर्ष को लेकर जिलावासियों में जश्न मनाने की धूम, स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट तैयार

बेगूसराय : पुराने साल 2019 की विदाई एवं नव वर्ष 2020 के आगमन में केवल कुछ समय रह गया है को इसको लेकर लोगों में जश्न मनाने की धूम मची है। युवा हो या वृद्ध, छात्र हो या शिक्षक, व्यवसायी हो या कामगार, गरीब हो या अमीर सभी के लिए नव वर्ष खुशियों की सौगात लेकर आएगा। लोग अपने-अपने तरह से नववर्ष के आगमन का स्वागत व जश्न की तैयारी में लोग जुटे हैं। इसके लिए पिकनिक स्पॉटों की तलाश की जा रही है। नववर्ष को लेकर शहर में जगह-जगह ग्रीटिंग कार्ड दुकानों पर इसके खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है।

ऐसे में बेगूसराय जिले के पिकनिक स्पाटों पर तैयारी जारी है, जिले के मंझौल अवस्थित जयमंगलागढ काबर झील, बेगूसराय शहर में नौलखा मंदिर परिसर, बरौनी रिफाईनरी स्थित इकोलोजिकल पार्क, बखरी स्थित बाबा उजान थान तथा सिमरिया गंगा घाट नव वर्ष मनाने तथा मौज मस्ती करने के प्रमुख साइट हैं ।

जयमंगलागढ

यह बेगूसराय जिले का प्राचीनतम गढ है. लगभग 200 बीघे जमीन का टीला है. यह चारों ओर जलक्षेत्र से घिरा है. टीला पर जयमंगला देवी का मंदिर है. यह ऐतिहासिक मंदिर कई सदी पुराना है.नव वर्ष पर लाखों लोग यहां जुटकर देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं.टीला का वन क्षेत्र भी पिकनिक मनानेवालों के लिए मुफीद जगह है. यहां लोग खाना बनाते हैं.मेला का आनंद लेते हैं.

मंदिर पहुंचने का रास्ता आसान है। बेगूसराय से होकर एसएच 55 के रास्ते नित्यानंद चौक मंझौल पहुंचें। यहां से गढ़पुरा पथ से तीन किलोमीटर की दूरी पर भव्य जयमंगला द्वार से बाएं जयमंगलागढ़ है। हसनपुर-गढ़पुरा की ओर से भी जयमंगलागढ़ आने का रास्ता है। मंझौल से ई रिक्शा या मोटर से पहुंचा जा सकता है।

काबर झील

जयमंगलागढ के चतुर्दिक फैले काबर झील में लोग नव वर्ष पर नौका विहार का आनंद लेते हैं.झील तट पर हजारों लोग पहुंचते हैं.लोग झील क्षेत्र में पहुंचकर बीच के रही जो ऊंचे स्थान हैं पर भी पिकनिक मनाते हैं ।

बाबा उजान थान

बाबा उजान थान बखरी में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चूका है, इस स्थल में नव वर्ष के आगमन पर तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ हो गया है , इस बार लोगों के लिए मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यहां आयोजन समिति की ओर से मनोरंजन के साथ-साथ खाने पीने के लिए लजीज व्यंजनों की भी विशेष तौर पर इंतजाम किया जाएगा। जबकि पुराने वर्ष की विदाई व नववर्ष आगमन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन की व्यवस्था की गई है। जहां लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ नए साल का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे।

नौलखा मंदिर

नौलखा मंदिर अपनी भव्य निर्माण शैली को लेकर धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल के रूप में जिला ही नहीं आसपास के जिलों में भी ख्याति प्राप्त कर चुका है, बेगूसराय शहर का नौलखा मंदिर शहरवासियों का नव वर्ष उत्सव मनाने का मुफीद स्थल बनकर उभरा है. मंदिर परिसर और बगल की मठ की गाछी में नव वर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं, वहां मेला लगा रहता है ।

सिमरिया गंगा घाट

सिमरिया गंगा घाट में भी बड़ी संख्या में वर्ष के पहले दिन जिले का प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट में भी बड़ी संख्या में लोग गंगा में डुबकी लगाकर पूरे वर्ष सुखमय जीवन के लिए मां गंगा की अाराधना की. गंगा स्नान के बाद सिद्धश्रम स्थित चौंसठ योगिनी मां काली के दर्शन कर नव वर्ष के मंगलमय होने की कामना की. 

शहर से लगभग दस किलोमीटर दूर बरौनी रिफाइनरी के प्लांट के पास रिफाइनरी द्वारा निर्मित एक सुन्दर पार्क है। नववर्ष के मौके पर आमलोगों को पिकनिक मनाने के लिए खोला जाता है रिफाईनरी इकोलोजिकल पार्क में रिफाईनरी कर्मी मूलतः पहुंच पाते हैं ।