बार बार समझाने पर भी नहीं माने यशस्वी जायसवाल, कप्तान ने कर दिया मैदान से बाहर- VIDEO

घरेलू टूर्नामेंट दुलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में आखिरी दिन मैदान पर एक असामान्य घटना देखने को मिली. इस मुकाबले में वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) को अपनी टीम के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को फटकारते हुए देखा गया. यह यहीं तक सीमित नहीं रहा बल्कि राहणे ने ने यशस्वी को मैदान से बाहर भी कर दिया.

दरअसल वेस्ट जोन के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल लगातार साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा (Ravi Teja) पर टिप्पणी कर रहे थे. रवि तेजा ने अंपायर से इस स्लेजिंग की शिकायत की. अंपायर ने इस मामले में यशस्वी को चेतावनी भी दी. लेकिन उन्होंने फिर भी लेजिंग जारी रखी. जब दोबारा से उनकी शिकायत हुई तब उनके कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी यशस्वी को काफी देर तक समझाया. लेकिन इसके बावजूद भी यशस्वी नहीं माने और लगातार रवि तेजा पर तंज कसते रहे. ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे का धैर्य टूट गया और उन्होंने यशस्वी को डांट लगाते हुए मैदान से बाहर भेज दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द मैच- वैसे मैच की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने दोहरा शतक जड़कर मैच का रुख वेस्ट जोन की ओर मोड़ा था. वेस्ट जोन की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहली पारी में उनकी टीम 270 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में साउथ जोन ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर साउथ जोन की टीम को 57 रनों की लीड मिली थी.

यहां से दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने संभलकर शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल(265), श्रेयस अय्यर (71) और सरफराज खान(127) की दमदार पारियों की बदौलत वेस्ट जोन की टीम दूसरी पारी में 584/4 रन बनाने में कामयाब रही. उन्होंने 584/4 पर अपनी पारी घोषित की. साउथ जोन को जीत के लिए 529 रनों का विशाल लक्ष्य मिला लेकिन उनकी पूरी टीम मात्र 234 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह से वेस्ट जोन ने यह मुकाबला 294 रन से जीतकर दुलीप ट्रॉफी पर कब्जा किया.